Hero Splendor: भारत की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने न्यू जेन हीरो स्प्लेंडर XTEC 2.0 को लॉन्च कर दिया है।
इस बाइक का माइलेज 73kmpl का है। बाइक और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर बाइक का नया वैरिएंट पेश किया है।
कंपनी ने इसको स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 नाम से लॉन्च किया है। यह लॉन्च दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर की 30वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।
ये नया मॉडल कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है। आज हम आपको इस नए मॉडल की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
खास है इंजन और पावर
इंजन: 100 सीसी
पावर: 7.9 BHP
टॉर्क: 8.05 न्यूटन मीटर
माइलेज: 73 किमी प्रतिलीटर
वारंटी: 5 साल या 70,000 किमी
Hero Splendor: 73Km प्रति लीटर माइलेज के साथ लॉन्च हुई बेस्ट सेलिंग बाइक! कम कीमत के साथ ब्लूटूथ और USB जैसे फीचर्स
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/0XNa7DFtNs#bestsellingbike #HeroSplendor #HeroMotocorp #Splendor #BikeLaunch pic.twitter.com/CGsPxpMQ24
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 31, 2024
नई जनरेशन Splendor Plus में 100cc का i3s इंजन लगा है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है की यह इंजन बेहतर माइलेज ऑफर करेगा साथ ही 6000 किलोमीटर तक सर्विस करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत एक लीटर में यह 73 km की माइलेज देगी।
इस बाइक पर 5 साल या 70,000 किलोमीटर की वारंटी मिलेगी। यह बाइक भारतीयों को बेहद पसंद आती है।
मिलेगा 73kmpl का शानदार माइलेज
इस नई बाइक के माइलेज की बात करें तो यह 73 किमी. प्रति लीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है।
ये नया अपडेट स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 को शहर और गांव दोनों पैसेंजर्स के लिए एक सबसे ऊपर विकल्प के रूप में होती है।
डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ
स्प्लेंडर+ XTEC 2.0 में न्यू टेक्नोलॉजी मिलती है। इस बेहतर फ्यूल मैनेजमेंट के लिए इको-इंडिकेटर के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर मिलते हैं।
कॉल और एसएमएस अलर्ट के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। वहीं, बेहतर सुरक्षा के लिए मोटरसाइकिल खतरनाक रोशनी और साइड-स्टैंड इंजन कटऑफ से लैस है।
क्या है इसकी कीमत
अगर इस Splendor+ XTEC 2.0 बाइक की कीमत की बात करें तो यह भारतीय मार्केट में 82,911 रुपये (एक्स शोरूम) प्राइज तय की गई है।
कंपनी का कहना है कि यह बाइक मार्केट में आकर एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें- अब पेट्रोल की टेंशन खत्म: आप खरीद सकते हैं 50 हजार से कम के इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100 कि.मी. से ज्यादा की है रेंज