Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने एएसडीसी के साथ किया करार, इतने युवाओं को मिलेंगे रोजगार

Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने एएसडीसी के साथ किया करार, इतने युवाओं को मिलेंगे रोजगार hero-motocorp-hero-motocorp-has-tied-up-with-asdc-so-many-youth-will-get-employment

Hero Motocorp: हीरो मोटोकॉर्प ने एएसडीसी के साथ किया करार, इतने युवाओं को मिलेंगे रोजगार

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश में वाहनों की डीलरशिप में डिजिटल कौशल में कमी को पूरा करने और वृद्धि की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र में क्षमता का निर्माण करने के लिए वाहन कौशल विकास परिषद (एएसडीसी) से हाथ मिलाया है। समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार भागीदार डीलरशिप के कर्मचारियों को इस समझौते के तहत प्रशिक्षित करेंगे। एएसडीसी के अध्यक्ष निकुंज सांघी ने बयान में कहा कि हम हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी करके बेहद खुश हैं। यह हमें बड़ी संख्या में युवाओं तक पहुंचने में मदद करेगी, जिन्हें कुशल बनाया जा सकता है और बाद में उन्हें उद्योग में रोजगार मिल सकता है। उन्होंने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि देश की युवा पीढ़ी जो काम कर रही है उसमें वह अपने हाथ और दिमाग के अलावा दिल भी लगाए। हीरो मोटोकॉर्प के बिक्री और बिक्री बाद (ऑफ्टर सेल्स) प्रमुख नवीन चौहान ने कहा कि इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से कंपनी एएसडीसी के साथ मोटर वाहन उद्योग कार्यबल को कुशल बनाने और पुन: कौशल प्रदान करने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि उद्योग ने हाल के दिनों में नई तकनीकों का आगमन और चलन देखा है, यह प्रवृत्ति भविष्य में भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article