Hero Scooty: बेहद कम दाम पर Hero ने लॉन्च किया Scooty, मिल रहे है कई शानदार फीचर्स

Hero Scooty: बेहद कम दाम पर Hero ने लॉन्च किया Scooty, मिल रहे है कई शानदार फीचर्स Hero Scooty: Hero launches Scooty at a very low price, many great features are available

Hero Scooty: बेहद कम दाम पर Hero ने लॉन्च किया Scooty, मिल रहे है कई शानदार फीचर्स

Hero Scooty: भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी (Hero MotoCorp) ने बेहद किफायती दाम पर Hero Xoom स्कूटी को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता वाले इस स्कूटी की शुरूआती कीमत महज 68,599 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी ने बताया कि इसकी बुकिंग आगामी 1 फरवरी से की जा सकेगी।

बता दें कि Hero MotoCorp ने अपने नए स्कूटर केटेगरी के ऊपर काफी काम किया है। इस स्टायलिश Hero Xoom स्कूटी में कई शानदार टाई-टेक फीचर्स दिए गए है जो स्कूटी को ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। इस स्कूटी में X-शेप एलईडी हेडलैंप के साथ फ्रंट एप्रॉन को आकर्षक बनाया गया है। इसमें कॉर्नरिंग लाइट भी दी गई है, जैसा कि आपको कारों में देखने को मिलता है।

publive-image

बता दें कि नए स्कूटी के फ्रंट ग्लव बॉक्स में USB चार्जर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ सीट के नीचे बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है। स्कूटी की सीट की बात करें तो यह काफी आरामदायक दी गई है जिसमें राइडर और पिलियन राइडर दोनों के लिए पर्याप्त स्पेस है। इसके अलावा हैंडल माउंटेड ब्लिंकर्स और 12 इंच का अलॉय व्हील इस स्कूटर के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। वहीं फ्रंट व्हील में इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) भी दिया गया है। इस स्कूटर का कुल वजन की बात करें तो यह 108 किलोग्राम की है और इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

कंपनी ने इस स्कूटर में 110.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। कंपनी ने इसे तीन वैरियेंट में इसे लॉन्च किया है। नई Hero Xoom पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें पोलस्टार ब्लू, ब्लैक, मैट एब्राक्स ऑरेंज और पर्ल सिल्वर व्हाइट और स्पोर्ट्स रेड कलर शामिल है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article