भारत जैसे धार्मिक देश में विभिन्न लोगों की विभिन्न मान्यताएं हैं। ऐसे में हर धर्मस्थल के पीछे कोई न कोई मान्यता है, कोई न कोई कहानी है। लेकिन क्या आप जामते है, कि भारत के ही एक काली मंदीर में प्रसाद के रुप में चाइनीज चढ़ाया जाता है। दरअसल पश्चिम बंगाल के कोलकाता के टेंगरा इलाके के चाइना टाउन में में चाइनीज काली मंदिर है।
इसके नाम जैसी ही रोचक इसकी कहनी भी है। चाइनीज काली मंदिर का इतिहास करीब 60 साल पुराना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार यहां एक चाइनीज फैमिली के 10 साल के बच्चे की तबीयत बहुत खराब हो गई और डॉक्टर ने भी जवाब दे दिया। ऐसे में बच्चे के मां-बाप ने बच्चे को मंदिर में लिटाकर प्रार्थना की और वो बच्चा बिल्कुल ठीक हो गया।
चाइनीज काली माता मंदिर के इलाके में चाइनीज लोगों की संख्या काफी है। ऐसे में मंदिर में चीनी लोगों की सक्रियता ज्यादा है। इस मंदिर में आपको प्रसाद के रूप में भी चाइनीज फूड आइटम्स जैसे नूडल्स, चाउमीन, फ्राइड राइस, मंचुरियन ही मिलेंगे। हालांकि मंदिर में सुबह-शाम पूजा, आरती वगैरह सबकुछ हिंदू परंपरा के मुताबिक ही होता है।