Hera Pheri 3: राजू, श्याम और बाबू राव की तिकड़ी जहां पर फैंस की पसंद बनी हुई है वही पर फिल्म की आगे की कहानी तीसरे सीक्वल के साथ वापस लौट रही है जिसे लेकर एक अपडेट सामने आया है जिस फिल्म में अब कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई है। इनके आते ही फैंस अक्षय कुमार के रिप्लेस होने की बात कह रहे है तो वहीं पर ट्वीटर पर #HeraPheri3 ट्रेंड हो रहा है।
कार्तिक आर्यन ने किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि, अब ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि इसमें कार्तिक आर्यन की एंट्री हो गई है। परेश रावल ने इसे कंफर्म किया है। ये बात बाहर आते ही सोशल मीडिया पर #HeraPheri3 ट्रेंड हो रहा है। आपको बताते चलें कि, इसे सामने आने के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस परेशान हो गए। वो गुस्से में हैं और ये भी कह रहे हैं कि अक्षय के बिना ‘हेरा फेरी 3’ बेकार है। ट्विटर पर ट्वीट वायरल हो रहे हैं। खूब सारे मीम्स भी वायरल हो रहे है।
Boss @akshaykumar you are playing with our sentiments.😭🙏
Stop doing this we are dying here 🙏 #HeraPheri3 pic.twitter.com/akUnX1EKEW
— Basant🕺Khiladi 🎭 (@Bas_AKKiann) November 11, 2022
अक्षय ने कही थी फिल्म करने की बात
आपको बताते चलें कि, अक्षय कुमार ने अपनी फ्रेंचाइजी ‘आवारा पागल दीवाना, वेलकम और हेरा फेरी’, तीनों ही फिल्मों की अगली किश्त पर जल्द ही काम शुरू करने वाले हैं। इसको लेकर उन्होंने बीते महीने मेकर्स के साथ कई बार मीटिंग भी की है।