छिंदवाड़ा। एक वक्त था जब एक पड़ोसी अपने पड़ोसी को परिवार का हिस्सा मानता था,लेकिन आज हालात कितने बदल गए हैं। छिंदवाड़ा में हुई ये घटना उसका सटीक उदाहरण है। मामला छिंदवाड़ा के मोहन नगर इलाके का है। यहां दो पड़ोसियों में मुर्गी murgi को लेकर मामूली विवाद शुरू हुआ, लेकिन विवाद बाद में ये इस कदर संघर्ष में बदल गया कि दोनों पड़ोसियों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि विशाल यादव मुर्गी पालन करते हैं, लेकिन उनकी मुर्गी उड़कर उनके पड़ोसी के आंगन में चली गई। जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई। फिर बाद में दोनों में तू-तू, मैं -मैं से बात इतनी बिगड़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई फिर मामला थाने पहुंच गया। जहां दोनों पक्षों पर FIR दर्ज की गई है।
मुर्गी की लड़ाई में दो पक्ष आपस में भिड़े…..
छिंदवाड़ा के मोहन नगर इलाके में विशाल यादव मुर्गी पालन का काम करते हैं उनके घर से मुर्गी उनके ही पड़ोसी संतोष मालवीय के आंगन में चली गई जिसको लेकर संतोष मालवीय ने कड़ी आपत्ति दर्ज की और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर प्राणघातक हमला कर दिया दोनों को गंभीर चोट आई , कोतवाली थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया ने बताया कि शनिवार दोपहर को मोहन नगर निवासी विशाल यादव की मुर्गी संतोष मालवीय की आंगन में चली गई। इस बात पर दोनों परिवारों के बीच में विवाद हो गया , विवाद में मारपीट हो गई। इस विवाद में दोनों के सिर में गंभीर चोट आई है पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 294 ,323,324,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया।