जैविक खाद में छिपाकर महाराष्ट्र भेजा जा रहा तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का गांजा पकड़ा गया -

जैविक खाद में छिपाकर महाराष्ट्र भेजा जा रहा तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का गांजा पकड़ा गया

इंदौर, छह जनवरी (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नजदीक 1,534 किलोग्राम गांजा पकड़ा है और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नशीले पदार्थ की इस बड़ी खेप को एक ट्रक में जैविक खाद की बोरियों में छिपाकर आंध्रप्रदेश से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। मादक पदार्थों के काले बाजार में इस खेप की कीमत 3.07 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

डीआरआई के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात रायपुर के पास एक ट्रक को रोका गया और आंध्रप्रदेश में पंजीकृत इस मालवाहक गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर इसमें 1,534 किलोग्राम गांजा मिला। इस मादक पदार्थ को जैविक खाद के बोरों में छिपाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप ले जा रहा यह ट्रक आंध्रप्रदेश की अराकू घाटी से चला था और इसे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के राहाता पहुंचाया जाना था।

उन्होंने बताया कि गांजे की अंतरराज्यीय तस्करी के मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विस्तृत जांच जारी है।

भाषा हर्ष शोभना

शोभना

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password