गोपेश्वर Hemkund Sahib Gate उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित सिखों के मशहूर गुरुद्वारे हेमकुंड साहिब के कपाट शीत ऋतु के मद्देनजर सोमवार को बंद कर दिए गए।
गुरुद्वारा सरदार सेवा सिंह के वरिष्ठ प्रबंधक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में भारी हिमपात के कारण कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु कपाट बंद होने से पहले गुरुद्वारे में उमड़े। इस मौके पर 1,400 से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि सुबह कपाट बंद होने की रस्मों के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिख स्वयंसेवक गुरुद्वारा परिसर से बर्फ हटाते रहे।
श्रद्धालुओं के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने से पहले इस साल का‘‘शब्द-कीर्तन’’ और ‘‘अंतिम अरदास’’ की गयी। इस मौसम में करीब 2.25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेका।
Advertisements