Hema Malini: पीएम का कार्यक्रम खत्म होते ही धक्का-मुक्की शिकार हुई BJP सांसद, छलके आंसू...

Hema Malini: पीएम का कार्यक्रम खत्म होते ही धक्का-मुक्की शिकार हुई BJP सांसद, छलके आंसू... Hema Malini: As soon as the PM's program ended, the BJP MP became a victim of scuffle, tears spilled...

Hema Malini: पीएम का कार्यक्रम खत्म होते ही धक्का-मुक्की शिकार हुई  BJP सांसद, छलके आंसू...

प्रयागराज। एक्ट्रेस और मथुरा से BJP सांसद हेमा मालिनी मंगलवार को प्रयागराज में PM मोदी के कार्यक्रम के बाद रो पड़ीं। दरअसल, बुधवार को परेड ग्राउंड में आयोजित मातृ शक्ति कार्यक्रम से निकलते हुए हेमा भीड़ का शिकार हुआ गईं, जिसके बाद धक्का-मुक्की में वह फंस गईं। जिसके बाद भप सांसद और ड्रीम गर्ल इतनी परेशान हो गईं के उनके आंसू छलक पड़े। हालांकि बाद में सिक्योरिटी में तैनात पुलिस अफसरों ने मोर्चा संभाला और हेमा मालिनी को बाहर सुरक्षित निकाला।

इतना ही नहीं, इस दौरान एक और ड्रामा हुआ, इसमें BJP MLC सुरेंद्र चौधरी पुलिस से भिड़ गए। दरअसल, हेमा मालिनी से मिलने की जिद पकड़ते हुए MLC सुरेंद्र चौधरी ने पुलिस से अंदर जाने की मांग की। जिस मांग को ख़ारिज करते हुए पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस दौरान MLC चौधरी नाराज हो गए और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। चौधरी ने कहा कि, वे (हेमा मालिनी) हीरोइन ही तो हैं, मिलने में क्या दिक्कत है? हालांकि इस बीच अफसरों ने उन्हें समझाया कि, वे किसी को भी अंदर नहीं जाने दे सकते। फ़िलहाल अब घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article