MP Chief Minister Heli Tourism Service: मध्य प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के धार्मिक स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी कर रही है। विमानन विभाग(DEPARTMENT OF AVIATION) ने आठ स्थानों भोपाल, इंदौर, ओंकारेश्वर, महेश्वर, उज्जैन, पचमढ़ी, खजुराहो और कान्हा किसली के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए पर्यटन सेवा देने के टेंडर जारी कर दिए हैं।
इस योजना का नाम
इस योजना को मुख्यमंत्री हेली पर्यटन सेवा (Chief Minister Heli Tourism Service) नाम दिया गया है। इस योजना के तहत हेलीकॉप्टर दो साल के लिए किराए पर लिए जाएंगे।
इसके लिए विमानन विभाग(DEPARTMENT OF AVIATION) कंपनियों का पंजीयन कर सूचीबद्ध करेगा। इन हेलीकॉप्टरों का उपयोग पर्यटक जॉयराइड (Joyride) यानी किसी भी स्थान के ऊपर घूमने में भी कर सकेंगे।
CM डॉ. मोहन यादव ने कहा
पिछले दिनों विधानसभा सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में CM डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले हेलीकॉप्टर से इंदौर से महाकालेश्वर, इंदौर से ओंकारेश्वर और इंदौर से बाकी धार्मिक स्थानों की यात्रा करा सकें इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।
अंतरिम बजट में भी इसके लिए कुछ प्रावधान किया है। धार्मिक स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा देने की तैयारी है। इसके लिए निर्देश दिए हैं कि महाकाल मंदिर, ओरछा सहित मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों में हवाई यात्रा की सुविधा शीघ्र ही शुरू जाएगी।
केदारनाथ की तर्ज पर होगी हवाई यात्रा
उत्तराखंड के केदारनाथ धाम की तर्ज पर MP के धार्मिक स्थलों के लिए राज्य सरकार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगी।
इंदौर से उज्जैन व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग हेलीकॉप्टर सेवा प्रारंभ होगी। इसी तरह जबलपुर से चित्रकूट, ग्वालियर से ओरछा और पीतांबरा पीठ के लिए हवाई यात्रा की सुविधा रहेगी।
एयर एम्बुलेंस सेवा की तैयारी में सरकार
मध्य प्रदेश के नागरिकों को जून से एयर एम्बुलेंस सेवा (Air Ambulence) उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू हो गई है। विमानन विभाग (DEPARTMENT OF AVIATION) ने एयर एम्बुलेंस के लिए टेंडर जारी कर दिया है। एयर एम्बुलेंस सेवा में एक हेलीकॉप्टर और एक एयरक्राफ्ट चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा।
MP के छोटे शहरों में गंभीर बीमारी से पीड़ितों को बड़े शहरों के अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एयर एम्बुलेंस उपलब्ध होगी। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों में स्थित अस्पतालों के लिए एयर एम्बुलेंस चलाई जाएगी। इसके शुल्क में भी सरकार छूट देगी।