'Heera Mandi': नेटफ्लिक्स पर आएगी भंसाली की धमाकेदार वेब सीरीज, एक साथ दिखेगा 19 हसीनाओं का जलवा

हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी’ की अपडेट सामने आई है जहां पर सीरीज की शूटिंग अपने अंतिम पखवाड़े में है।

'Heera Mandi': नेटफ्लिक्स पर आएगी भंसाली की धमाकेदार वेब सीरीज, एक साथ दिखेगा 19 हसीनाओं का जलवा

'Heera Mandi': फिल्मों के अलावा दर्शक अब वेब सीरीज के दीवाने हो गए है हर किसी का रूझान बढ़ता ही जाता है हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरा मंडी’ की अपडेट सामने आई है जहां पर सीरीज की शूटिंग अपने अंतिम पखवाड़े में है।

बता दें, इसकी शूटिंग 28 सितंबर को लखनऊ और आसपास के इलाकों में पूरी हो रही है। इस तरह यह वेब सीरीज कुल 314 दिनों में पूरी होने वाली भारत की पहली ओटीटी सीरीज बन जाएगी।

इस प्लेटफॉर्म होगी रिलीज

आपको बताते चलें, संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज अपने सिग्नेचर स्टाइल में आ रही है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा समेत कुल 18 से 19 महिला अदाकाराएं नजर आने वाली है तो वहीं पर इसे ट्रेड सर्किल म्यूजिकल वेब सीरीज कहा जा रहा है। जिसे ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि, भंसाली ने इस वेब सीरीज को अपनी फिल्मों की तरह लार्ज स्केल पर क्रिएट किया है। इसकी कहानी 19 वीं सदी से लेकर प्री पार्टिशन तक जाएगी। तवायफों के गढ़ तब शाही मोहल्ले कहे जाते थे। आम लोग और ब्रिटीश फौज के अफसर वहां तफरी के लिए जाते थे।

फरदीन खान कर रहे है वापसी

नेटफ्लिक्स पर आने वाली इस वेबसीरीज में आपको पुराने कलाकारों के चेहरे नजर आएगें, यहां पर भंसाली इसमें फरदीन खान की वापसी करवा रहें हैं। वे इसमें उनका किरदार नेगेटिव रोल नजर आएगे।  भंसाली की टीम या नेटफ्लिक्स इंडिया की ओर से आधिकारिक जानकारी दी जानी बाकी है। उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग मई में पूरी कर ली थी।

इस प्रोजेक्ट पर आगे करेगें काम

आपको बताते चलें, हीरा मंडी के बाद भंसाली अपने अगले प्रोजेक्ट बैजू बावरा पर काम करेंगे। जिसमें माना जा रहा है भंसाली मूल रूप से आलिया भट्ट और रणवीर सिंह को ही कास्ट करने वाले हैं। आलिया वैसे अगले महीने से वासन बाला की फिल्म शुरू करने वाली हैं। इस बीच बैजू बावरा की स्क्रिप्ट को सही करने और बाकी कलाकारों की कास्टिंग से लेकर प्री प्रोडक्शन पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article