Breaking News: हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पानी में बहे घर, हवाईअड्डे बंद

Breaking News: हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पानी में बहे घर, हवाईअड्डे बंद Heavy rains wreak havoc in Himachal, houses washed away, airports closed

Breaking News: हिमाचल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, पानी में बहे घर, हवाईअड्डे बंद

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते आई अचानक बाढ़ में पर्यटन स्थलों पर कई कारें और इमारतें बह गईं। साथ ही, यहां स्थित हवाईअड्डा को भी बंद करना पड़ गया। मैक्लोडगंज  से लगे ऊपरी धर्मशाला में भागसु नाग के पास एक नाले ने भारी बारिश के कारण अपना मार्ग बदल लिया और वह चार कारों और कई मोटरसाइकिलों को बहा ले गया। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि भागसु नाग में एक सरकारी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया और उससे सटे होटल जलमग्न हो गये। हवाईअड्डा के यातायात प्रभारी गौरव कुमार ने बताया, खराब मौसम और भारी बारिश के चलते, गग्गल में धर्मशाला हवाईअड्डा आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वीडियो क्लिप के मुताबिक, धर्मशाला से लगे मांझी खाद इलाके में अचानक बाढ़ आने से दो इमारतें बह गई, जबकि कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गयीं।

भारी बारिश ने मचाई तबाही

भारी बारिश के चलते आई अचानक बाढ़ से मंडी-पठानकोट राजमार्ग पर एक पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में अचानक आई बाढ़ से पैदा हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सोमवार को बात की और उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। ठाकुर ने भी भारी बारिश से हुई क्षति को लेकर चिंता प्रकट की और विभिन्न जिलों के प्रशासन को प्रभावित इलाकों में त्वरित राहत प्रदान करने एवं बचाव अभियान चलाने को कहा। उन्होंने अनुरोध किया कि स्थानीय लोग और पर्यटक किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए नदी तट पर जाने से बचें। उपायुक्त डॉ निपुन जिंदल ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 जुलाई को और 14 से 16 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कांगड़ा जिले में सभी विभागों के जिले के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article