Weather Update Today: उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अन्य राज्य के मौसम का हाल

Weather Update Today: देश के कई इलाकों में मौसम मिजाज तल्ख बना हुआ है। देश कई जगहों में अभी भी झमाझम मॉनसूनी बारिश हो रही है।

Maharashtra Weather Report: ठाणे और रायगढ़ जिले में जारी ऑरेंज अलर्ट, जानें 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update Today: देश के कई इलाकों में मौसम मिजाज तल्ख बना हुआ है। देश कई जगहों में अभी भी झमाझम मॉनसूनी बारिश हो रही है। हालांकि कई इलाकों में इसकी तिव्रता में कमी आई है। इसी कड़ी में मौसम विभाग ने आज देश के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

आज कई जगहों पर हल्की से मध्य और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार के बारिश के दौरान कई जगहों पर तेज हवा के साथ बिजली और ओले भी गिर सकते हैं। आज भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश की आशंका है। तेज बारिश की संभावना के मद्देनजर उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में स्कूलोें के बंद रखने का आदेश दिया गया है।

इस बच भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट कहा है कि आज और कल दिल्ली में उमस चरम पर रहेगी और बारिश होने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, सब हिमालय पश्चिमी बंगाल समेत कई जगहों पर हल्की तो कहीं-कही मध्यम बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना है। इस दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी  स्काईमेट के पूर्वानुमान के अनुसार आज ९ अगस्त को देश के कई राज्यों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है।

  • सिक्किम, असम, उत्तर प्रदेश की तलहटी और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

  • बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण और गोवा तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

  • हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और पंजाब में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश की की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:

मुग़ल शासक: भारत देश में शासन करने वाले 7 प्रमुख शासक, जानिए उनके नाम

स्वतंत्रता संग्राम: लोगों में आक्रोश की भावना जगाने वाली इन कविताओं पर अंग्रेजी हुकूमत ने लगा दी थी पाबंदी

Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास कृष्ण पक्ष नवमीं तिथि कितने बजे से लग रहा है राहु काल

ChatGPT: इन 7 तरीकों से करें अंधाधुंध कमाई, घर बैठे छाप सकते हैं महीनों के लाखों रुपये

Bonsai Tree Most Expensive: ना फल देता है और ना ही लकड़ी देता है ये पेड़, खरीदने के लिए चुकाने पड़ेगें करोड़ों रूपए

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article