Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में 21-22 अगस्त को भारी बारिश, मौसम ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 10 जिलों में अलग-अगल स्थानों पर भारी बारिश, का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में 21-22 अगस्त को भारी बारिश, मौसम ने जारी किया ‘येलो अलर्ट’

शिमला। हिमाचल प्रदेश में स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के 10 जिलों में अलग-अगल स्थानों पर 21 तथा 22 अगस्त को भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

मौसम विभाग ने ये कहा

मौसम विभाग कार्यालय ने बताया कि आगामी 48 घंटे के दौरान निचली और मध्य पहाड़ियों के कुद स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के जारी रहने की संभावना है। राज्य में 21 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने का अनुमान है और 24 अगस्त तक कई हिस्सों में बारिश होगी।

21 से 23 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने राज्य में 21 से 23 अगस्त तक गैर-जनजातीय जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है जबकि कुछ स्थानों पर आंधी आने के साथ बिजली गिर सकती है। इसके परिणामस्वरूप यातायात और अन्य आवश्यक सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

राज्य के कुछ स्थानों पर इस दौरान हल्की बारिश हुई जिनमें से नगरोटा सूरियां में सबसे अधिक 50 मिलीमीटर(मिमी) बारिश हुई। इसके बाद कसौली में 40 मिमी, काहू में 20 मिमी, सोलन में 11 मिमी और गुलेर, घमरूर, पालमपुर, सुजानपुर, बिलासपुर सदर तथा रेणुका सभी में 10 मिमी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: आज से झमाझम बारिश! 35 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का Yellow-Orange Alert जारी

Indore News: इंदौर की वायु गुणवत्ता सुधारने में योगदान के लिए क्लीन एयर कैटलिस्ट सम्मानित

Weak Bone Reasons: आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, इस कारण से होती हैं उम्र से पहले हड्डियाँ कमजोर

Mehndi Health Benefits: हाथों में लगाने ही नहीं स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है मेंहदी, जानिए इसके बारे में

Aaj Ka Panchang: हरियाली तीज पर शनिवार को कब से लग रहा है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article