मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार

भोपाल: मध्यप्रदेश में सितंबर में भी मानसून (Madhya Pradesh Weather) एक्टिव नजर आ रहा है। बुधवार को मानसूनी सिस्टम के तहत बने कम दबाव के क्षेत्र का भोपाल और आसपास के इलाकों में अच्छा असर हुआ। जिसके चलते राजधानी समेत कई इलाकों में बुधवार को सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में बुधवार रात तक बारिश का आंकड़ा 53.22 इंच पर पहुंच गया। जो कि भोपाल की सामान्य से करीब 31 फीसदी ज्यादा है।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि, अगले 24 घंटों रीवा संभाग और अनुपपूर, शहडोल, पन्ना सहित छत्तरपुर में बारिश के आसार बन रहे हैं।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार छत्तरपुर, होशंगाबाद, अनुपपूर, शहडोल, पन्ना में भारी बारिश (Heavy Rain Fall) के आसार बन रहे हैं।

publive-imageअति भारी की संभावना चेतावनी

वहीं मौसम विभाग ने रायसेन, विदिशा और बालाघाट संभाग के जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई है।

इन जिलों में बरस चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने 5 संभागों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश यानी बूंदा-बांदी की संभावना जताई है। विभाग की माने तो रीवा, सागर, शहडोल, होशंगाबाद, भोपाल संभाग में बारिश के साथ बिजली चमकने और बौछारे गिर सकती हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article