Advertisment

MP Weather Forcast: 29 फरवरी से फिर एक्टिव होंगे दो वेदर डिटरबेंस, मार्च की शुरुआत बारिश के साथ

MP Weather Forcast: कल से दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। 1 मार्च तक फिर बारिश के आसार हैं। कैसा रहेगा MP का मौसम, पूरी खबर बंसल न्यूज पर

author-image
Preeti Dwivedi
MP Weather Forcast: 29 फरवरी से फिर एक्टिव होंगे दो वेदर डिटरबेंस, मार्च की शुरुआत बारिश के साथ

MP Weather Forcast: मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश ने एक तरह किसानों की चिंता बढ़ा दी है तो वहीं दूसरी ओर आम जनजीवन भी इससे प्रभावित हुआ है। फरवरी में भोपाल (Bhopal Weather) में हुई बारिश ने बीते 9 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है।

Advertisment

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 29 फरवरी से दो और वेदर डिस्टरबेंस एक्टिव (MP Weather Forcast) होगा। जिससे मार्च की शुरुआत फिर बारिश के साथ होना बताया जा रहा है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1762703492697706547

संबंधित खबर: CG Weather update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला, जानें आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम

   बीते सालों में कब कितनी बारिश

इस साल फरवरी में हुई बेमौसम बारिश ने बीते 9 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 27 फरवरी को राजधानी भोपाल (Bhopal Weather Update) में सबसे अधिक भारी बारिश दर्ज की गई है। मंगलवार को भोपाल में 15 मिमी बारिश हुई।

Advertisment

साल 2014 में फरवरी के पूरे महीने मात्र 1.9 इंच यानी 47.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। तो वहीं इसके चार साल बाद यानी 2018 के बाद फरवरी के म​हीने में कोई बारिश नहीं हुई। इसी आधार पर कहा जा सकता है कि बारिश ने बीते 9 साल का रिकार्ड तोड़ा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मार्च महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी।

MP-Weather-Update

   जगह-जगह भरा पानी, गिरे पेड़

मंगलवार को हुई बेमौसम बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। तेज आंधी बारिश ने पेड़ गिरे। जिससे आने वाले वाहनों को निकलने को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा।

MP-Weather-Update

   28 मार्च से 2 अप्रैल तक ऐसा रहेगा भोपाल का मौसम

मौसम विभाग (Masam Vibhag) के अनुसार 29 फरवरी और 1 मार्च को जो दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहे हैं, उनका असर राजधानी भोपाल के मौसम (Bhopal Weather Update) पर भी पड़ेगा। 28 मार्च से 2 अप्रैल के बीच मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।

Advertisment

संबंधित खबर: MP Weather Update: वेस्‍टर्न डिस्‍टरबेंस के सक्रिय होने से आज फिर आधे MP में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने के आसार, 24 घंटे बाद इन जिलों को मिलेगी राहत

   28 फरवरी से 2 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम  (MP Weather Forcast) 

28 फरवरी: आज यानी बुधवार को फिर बादल छाए रहेंगे। हालांकि आज बारिश के आसार कम हैं।

29 फरवरी: 29 फरवरी यानी गुरुवार को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा। लेकिन थोड़ी धूप भी खिलेगी। यानी मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा।

Advertisment

1 मार्च: मार्च की शुरुआत गरज-चमक होगी। साथ बारिश के भी आसार हैं।

2 मार्च: 2 मार्च को भोपाल (Bhopal Weather) के बैरसिया क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि और जगहों पर बादल छाए रहेंगे।

MP-Weather-Update-imd-bhopal

   आधा इंच से ज्यादा बारिश, दिन का तापमान बढ़ा

मंगलवार को भोपाल में आधा इंच से ज्यादा यानी 15 मिमी बारिश दर्ज की गई। हालांकि, इससे पहले गर्मी का असर देखने को मिला।

इस कारण दिन के तापमान में 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और पारा 31.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे पहले सोमवार-मंगलवार की रात में तापमान 16.8 डिग्री दर्ज किया गया था।

MP-Weather-Update

   भोपाल में कब कितनी बारिश

वर्ष 2014: फरवरी के पूरे महीने में 47.9 मिमी बारिश।

वर्ष 2016: 1 मिमी बारिश।

वर्ष 2017: 2.8 मिमी बारिश।

वर्ष 2018: 13.3 मिमी बारिश।

वर्ष 2019: इाके बाद बारिश नहीं हुई।

वर्ष 2024: वर्ष 2016 के बाद 9 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई। मंगलवार को शाम 6 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।

संबंधित खबर: MP Weather Update: भोपाल में झमाझम बारिश, पांच साल का टूटा रिकॉर्ड, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के विमान की नहीं हुई लैंडिंग

mp weather mp weather update bhopal Weather Update weather forcast mp weather forcast 29 feb ka mp ka mausam 29 feb mp weather bhopal weather forcast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें