Heavy Rain: देशभर में मानसून की रफ्तार जहां पर धीमी हो गई तो वहीं पर कई राज्यों में तेज हवाओं के जमकर बारिश हो रही है जिसमें केरल के इलाकों में हुई बारिश से पूरे इलाके जलमग्न हो गए तो वहीं पर बारिश का दौर जारी है।
जानें केरल में बारिश के हालात
आपको केरल की बारिश और मौसम की जानकारी देते चलें तो, कोट्टायम शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो वहीं पर कन्नूर में देर रात हुई भारी बारिश के बाद नेदुम्पोइल शहर में जल भराव हो गया।
देखें वीडियों
हिमाचल प्रदेश की बारिश
यहां पर शिमला के मौसम विभाग से निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में व्यापक बारिश हुई है। कांगड़ा, मंडी जैसे जिलों में भारी बारिश हुई। इस साल मानसून अच्छा है। अगले 48 घंटों में बारिश की गतिविधियां घटेगी।