Heavy Rain: इस राज्य में भारी बारिश का मुसीबती कहर, जलसैलाब में डूबी सिलिकॉन सिटी, जनजीवन ठप

कर्नाटक में कुदरती कहर मुसीबत बनकर बरस रहा है। जिसके चलते बेंगलुरू में सड़कें जलमग्न हो गई तो वहीं पर लोगों के घरों में पानी भर गया है।

Heavy Rain: इस राज्य में भारी बारिश का मुसीबती कहर, जलसैलाब में डूबी सिलिकॉन सिटी, जनजीवन ठप

Heavy Rains in Karnataka: देश के कई हिस्सों में जहां पर भारी बारिश का असर कम होने लगा है वहीं पर दूसरी तरफ कर्नाटक में कुदरती कहर मुसीबत बनकर बरस रहा है। जिसके चलते बेंगलुरू में सड़कें जलमग्न हो गई तो वहीं पर लोगों के घरों में पानी भर गया है। बारिश की वजह से बेंगलुरु (Bengaluru) शहर में सैलाब आ गया और देखते ही देखते सबकुछ डूबा डूबा नजर आने लगा।

झील के पानी ने मुसीबत बढ़ाई

आपको बताते चलें कि, भारी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पर बेंगलुरु की बेलांदुर झील लबलब भर गई और झील का पानी ओवर फ्लो करने लगा. जिस रास्ते से पानी गुजरा वो इलाका पानी में डूबता गया। वही पर सिलिकॉन सिटी समंदर की तरह बन गई है। शहर के भीतर से लेकर बाहरी इलाकों तक पानी ने अपना डेरा जमाए रखा, जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

इलाके हुए जलमग्न

आपको बताते चलें कि, कर्नाटक के टुमकुर में भी भारी बारिश (Heavy Rain) कहर बनकर टूटी है. पानी के तेज बहाव में एक शख्स बह गया, जिसके बाद उसकी तलाश में रेस्क्यू टीम जुटी. काफी देर तक आसपास पानी में तलाश की गई। वहीं पर कई इलाके भारी बारिश के कहर में डूब गए है। इसके अलावा बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल भी खोल कर रख दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article