Heavy Rain Red Alert: इस वक्त की बड़ी खबर तमिलनाडु से सामने आ रही है जहां पर मौसम का मिजाज ठंडा होता जा रहा है वहीं पर मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया कि, चेन्नई समेत राज्य के 26 जिलों में अगले दो दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए गए है।
जानें क्या है मौसम विभाग के अलर्ट
आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग ने अनुमान में कहा बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर का क्षेत्र बन रहा है। जिसके चलते विभाग ने दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और पूर्वोत्तर श्रीलंका के आसपास के क्षेत्रों को चिंन्हित किया है। इन क्षेत्रों में 12 से 13 नवंबर के बीच भारी बारिश की संभावना जारी की गई है तो वहीं पर आज और कल तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश की है। इसके अलावा 12 नवंबर को दक्षिण आंध्र प्रदेश-तमिलनाडु-पुदुचेरी-श्रीलंका तटों, मन्नार की खाड़ी और आसपास के कोमोरिन क्षेत्र में बारिश का असर बना रह सकता है।
एक्जाम किए कैंसिल
आपको बताते चलें कि, दक्षिण में भारी बारिश का मौसम बना हुआ है जहां पर चेन्नई में 200-300 ML बारिश की संभावनाएं है। वहीं कुछ इलाकों में यह बढ़कर 400 ML तक पहुंच सकती है। बारिश के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने 26 जिलों में स्पेशल इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा 19 और 20 नवंबर को होनी वाली परीक्षाओं में ए TNDTE GTE को रद्द कर दिया गया है।