Weather Update: दिल्ली से गायब हुई ठंड, UP-MP में दो दिन झमाझम बारिश, CG में बढ़ेगा तापमान

Weather Update: दिल्ली में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं यूपी में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एमपी में जारी ठंड का दौर जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ने के आसार

Weather Update

Weather Update

Weather Update: दिल्ली में सोमवार 20 जनवरी को गर्मी रही। तेज धूप के कारण पारा भी चढ़ गया है। राजधानी में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं साथ ही सतही हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने कल दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी की है।

दिल्ली में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी

दिल्ली में सोमवार 20 जनवरी को सुबह आठ बजे सूर्यदेव ने दर्शन दिए। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, सूरज और अधिक चमकीला होता गया। दस बजे के बाद सूरज बहुत चमकीला हो गया। जिसके कारण जनवरी की धूप में भी गर्मी का एहसास हुआ।

तेज धूप के कारण तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री अधिक है। इस अवधि के दौरान आर्द्रता का स्तर 98 से 47 प्रतिशत तक रहा।

यूपी में 2 दिन बारिश

यूपी के लोगों को ठंड से राहत कुछ ही दिन और मिलेगी। क्योंकि इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में राज्य में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना है।

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार 22 और 23 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी, जबकि कई स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

एमपी में जारी रहेगी ठंड

एमपी में दो दिन और ठंड का दौर रहेगा। फिर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार रात को ग्वालियर, चंबल, सागर और रीवा में कोहरा रहा। वहीं, भोपाल-इंदौर समेत कई शहरों में सर्दी से राहत रही।

मंगलवार (21 जनवरी) को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, टीकमगढ़, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली और सीधी में कोहरा छाया रहेगा। ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश की संभावना है।

वहीं, बुधवार (22 जनवरी) को निवाड़ी, टीकमगढ, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। वहीं, श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर और दतिया में मावठा गिर सकता है।

यह भी पढ़ें- MP Weather: मध्यप्रदेश में सर्दी का नर्म पड़ा मिजाज, ग्वालियर-दतिया में बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान

छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर समेत प्रदेश में आज के मौसम में बदलाव हुआ है। प्रदेश में अगले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में करीब दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम में बदलाव होने से दोपहर के समय में हल्‍की गर्मी का भी अहसास होने लगा है।

प्रदेश में अभी रात के समय और सुबह के समय में ठंड का असर जरूर है, लेकिन दिन के समय में तापमान सामान्‍य से एक से दो डिग्री अधिक रहा। इसी के चलते अब ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। वहीं प्रदेश में सोमवार को मौसम शुष्‍क रहा। आज भी मौसम शुष्‍क रहेगा।

यह भी पढ़ें- छत्‍तीसगढ़ का मौसम: आज से तापमान में होगी बढ़ोतरी, दिन में हल्‍की गर्मी का अहसास, दो डिग्री तक बढ़ेगा पारा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article