Heavy Rain: भारी बारिश से भीगा पूरा महाराष्ट्र ! आईएमडी ने रायगढ़ समेत जिलों मे जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में और बारिश की संभावना जताई है।

Heavy Rain: भारी बारिश से भीगा पूरा महाराष्ट्र ! आईएमडी ने रायगढ़ समेत जिलों मे जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

मुंबई। Heavy Rain मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को सुबह भारी बारिश हुई तथा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में और बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने रायगढ़, रत्नागिरी और सतारा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया है, जिसमें तीन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान

मुंबई में मौसम विभाग के सांताक्रूज वेधशाला ने 24 घंटे की अवधि में मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 93.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जो मौजूदा मानसून के मौसम में यहां भारी बारिश का एक और दौर है। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि कोलाबा वेधशाला ने इसी अवधि के दौरान 59.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई में मध्यम बारिश और पड़ोसी रायगढ़ में उच्च तीव्रता की बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

जानें रंग से कैसे समझे अलर्ट

मौसम विभाग मौजूदा मौसम प्रणालियों के आधार पर चार रंग आधारित पूर्वानुमान जारी करता है। ‘हरा’ रंग कोई चेतावनी नहीं को दर्शाता है, ‘पीला’ रंग निगरानी रखने, ‘नारंगी’ रंग सतर्क रहने, जबकि ‘लाल’ रंग चेतावनी तथा उस पर कार्रवाई करने की आवश्यकता को बताता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article