Heavy Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिश बनी आफत, कई गांव में भरा पानी, 1600 लोगों का किया रेस्क्यू

Heavy Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिश बनी आफत, कई गांव में भरा पानी, 1600 लोगों का किया रेस्क्यू Heavy Rain In MP: Torrential rain became a disaster in the state, water filled in 1171 villages, 1600 people were rescued

Heavy Rain In MP: प्रदेश में मूसलाधार बारिश बनी आफत, कई गांव में भरा पानी, 1600 लोगों का किया रेस्क्यू

भोपाल। प्रदेश में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश ने लोगों की जान जोखिम में डाल दिया है। कई जगह तेज बारिश के कारण घर गिर गए जिसमें कुछ लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 1600 लोगों को पानी फंसने के बाद रेस्क्यू किया गया। कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain In MP) ने काफी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने कई जगहों पर सेना की टीम भी उतारी है। हैलीकॉप्टर से लोगों का रेस्क्यू किया गया है। मंगलवार को एसडीईआरएफ, एनडीईआरएफ की टीम ने लगभग 1600 लोगों का रेस्क्यू किया है। ये सभी लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए थे। एयरफोर्स के पांच हेलीकॉप्टर्स ने ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। यहां पहुंचे वायुसेना के जवानों को बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया है। सीएम शिवराज बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने पर पूरी नजर बनाए रहे। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सतर्क रहें। प्रशासन आपकी चिंता कर रहा है।

मदद में जुटा प्रशासन

हर संभव मदद की जाएगी। बाढ़ में फंसे लोगों के राहत शिविर और भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं बांधों की अफवाह पर विराम लगाते हुए कहा कि परेशान न हों सभी बांध सुरक्षित हैं। अफवाहों पर ध्यान न दें। बता दें कि प्रदेश के शिवपुरी और श्योपुर (Shivpuri Me Badh) जिलों में बाढ़ के हालात काफी खराब हैं। इन दोनों जिलों में बादल काल बनकर बरसे हैं। यहां कई गांव बारिश की चपेट में आ गए हैं। शिवपुरी और श्योपुर (Shyopur Me Badh) में बीते दो दिनों में 800 मिमी (Flood In MP) बारिश देखने को मिली है। शिवपुरी जिले (Shivpuri Me Bhari Barish) के कई गांवों में पानी देखकर ऐसे लग रहा था मानो बादल फट गए हैं। शिवपुरी के बीछी गांव में तीन लोग पेड़ पर अटके थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया हैं। वहीं एक मंदिर के पुजारी छत पर फंसे हुए थे जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है।

जारी है बारिश का सिलसिला...
वहीं प्रदेश में बारिश (Heavy Rain In MP) का सिलसिला जारी है। कई जिलों में तेज बारिश ने जमकर कोहराम मचाया है। ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में भी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है। श्योपुर और भिंड जिले में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी राजधानी समेत कई जिलों में सुबह से ही बूंदाबांदी देखने को मिल रही है। वहीं ग्वालियर चंबल संभाग समेत कई जिलों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। वहीं सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) लगातार बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह बाढ़ के हालातों का जायजा लेते रहे। साथ ही लोगों को मदद पहुंचाने के लिए तैयार रहे हैं। अब तक सैकड़ों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं बाढ़ के हालात अभी पूरी तरह से कम नहीं हुए हैं। वहीं डेम के गेट खोले जाने शुरू कर दिए गए हैं। जल्द ही बाढ़ की यह स्थिति काबू में आ जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article