MP Weather: मध्‍य प्रदेश के 6 जिलों में अगले 24 घंटे होगी बारिश, इन जिलों में गिर सकती है बिजली, जानें मौसम का हाल

MP Weather News: मध्‍य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में गुरुवार को राजधानी भोपाल, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में हल्की बारिश की

MP Weather News

MP Weather News

MP Weather News: मध्‍य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में गुरुवार को राजधानी भोपाल, विदिशा और रायसेन समेत कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इसी के साथ प्रदेश के बालाघाट, छतरपुर, अनूपपुर, पन्ना, सतना और डिंडौरी में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ रिमजिम बारिश होने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन 6 जिलों को छोड़कर और कहीं तेज पानी गिरने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

प्रदेश में कमजारे हुआ लो प्रेशर ए‍रिया

आपको बता दें कि प्रदेश में लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर आगे चला गया है। इस कारण मध्यप्रदेश में अगले 3 से 4 दिनों में भारी बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार के लिए राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ समेत कई जिलों में बिजली के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है। भोपाल में सुबह से हल्‍की धूप देखने को मिली है।

मंडला-सिवनी में ज्यादा बारिश

राज्‍य में 21 जून को मानसून एक्टिव हुआ था। इसके बाद से ही बारिश का दौर लगातार जारी रहा। जून, जुलाई और अगस्त में मानसून जमकर बरसा है। सितंबर की शुरुआत में भी बारिश हो रही है। यही कारण है कि अब तक प्रदेश में 35.4 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 37.3 इंच है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच और सिवनी में 46.17 इंच गिरा है। सबसे ज्‍यादा बारिश वाले 10 जिलों में मंडला के अलावा सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, भोपाल, नर्मदापुरम, श्योपुर, डिंडौरी, रायसेन और सागर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri Bharti 2024: नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के भी बंपर पदों के लिए करें अप्लाई

इन जिलों में गिर सकती है बिजली

मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आज गुरुवार के लिए जारी अलर्ट की मानें तो भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर और निवाड़ी में बिजली के साथ हल्की आंधी चल सकती है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश (MP Weather News)

मौसम विभाग ने आज गुरुवार के लिए जारी अलर्ट में बताया है कि ओरछा, टीकमगढ़, छतरपुर (खजुराहो), पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, शहडोल, उमरिया, कटनी, अनूपपुर अमरकंटक, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, बैतूल, हरदा, खंडवा ओंकारेश्वर, खरगोन, बड़वारनी बावनगजा, धार (मांडू), इंदौर, रतलाम, उज्जैन-महाकालेश्वर, आगर, नीमच और मंदसौर बारिश हो सकती है।

भोपाल में 13 फीसदी ज्यादा बारिश

भोपाल में इस मानसून सीजन में अब तक 42.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश के कोटे से 113% अधिक है। जिले में सामान्य बारिश 37.6 इंच होती है, लेकिन जुलाई और अगस्त में अधिक बारिश होने से सीजन का कोटा पूरा हो गया है। सितंबर में हो रही बारिश बोनस के रूप में है, जो कि 13% अधिक है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच गिर चुका है। सिवनी में 46 इंच से ज्यादा बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें- MP Bharti News: MP के हजारों कैंडिडेट्स को करना होगा इंतजार, 2025 में हो सकती है इस परीक्षा की नियुक्ति, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article