Heavy Rain: देश के कई हिस्सों में बारिश ने बाढ़ का रूप ले लिया है वहीं पर मध्यप्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में भारी बारिश से आज स्कूल में छुट्टी कर दी गई है तो वहीं पर सड़को पर पानी भरने से नदियों की तरह पानी बह रहा है। वहीं पर आने वाले दो-तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
जानें आपके राज्य का हाल
मध्यप्रदेश- राजधानी भोपाल में जहां पर रात से लेकर शाम तक दिनभर भारी बारिश होती रही वहीं पर इस वजह से सड़कों पर पानी भरने के साथ ही कई जगह पेड़ गिरे। बताते चलें कि, बारिश के साथ तेज हवा चलने से बिजली व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। नर्मदापुरम में लगातार बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा। DM नीरज कुमार सिंह ने बताया, “पिछले 48 घंटे से काफी बारिश हुई है। इस कारण तवा, बरगी और बांदा बांध के गेट खोल दिए गए हैं। हमने नदी किनारे के जगहों को खाली कराना और कैंप्स लगाना शुरू कर दिया है।”
-मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों के लिए मध्य प्रदेश सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायुसेना मध्य प्रदेश के विदिशा में दो मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्टर Mi17 V5 तैनात करेगी: डिफेंस PRO नागपुर
-मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
राजस्थान– बारां ज़िला में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनी है जहां पर लगातार भारी बारिश से बूंदी ज़िले में जलभराव हुआ। जैतसागर झील से भी पानी छोड़ा जा रहा है जिससे इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। 23 अगस्त को ज़िले के सभी स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश: गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भरा गया है। लेटे हनुमानजी का मंदिर आधा पानी में डूब गया है। एक श्रद्धालु ने कहा,” पूरे क्षेत्र में पानी है, हम श्रद्धालुओं को आने में दिक्कत हो रही है। आने-जाने का सामने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।”
ओडिशा: केंद्रपाड़ा ज़िले में भारी बारिश और बाढ़ के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।अभी यहां पानी थोड़ा कम हुआ है। पिछले 2 दिनों से हमारा बचाव अभियान चल रहा है। कुछ गांव जो पूरी तरह से डुबे हुए हैं, वहां से हमने 60-70 लोगों को बचाया है और जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं उनको हम खाने-पीने का समान पहुंचा रहे हैं: NDRF अधिकारी
झारखंड- में लगातार हो रही बारिश के कारण पानी का बहाव बढ़ने से रांची के हुंडरू जलप्रपात पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ी।