MP Weather Today: 17 जुलाई तक MP में बारिश का भारी अलर्ट, जानिए आपके जिले में क्या है बारिश का अनुमान?

MP Weather Today: मध्‍य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। बसंल न्‍यूज डिजिटल से खास बात-चीत में मौसम वैज्ञानिक वी.एस.यादव ने बताया

MP Weather Today: 17 जुलाई तक MP में बारिश का भारी अलर्ट, जानिए आपके जिले में क्या है बारिश का अनुमान?

हाइलाइट्स

  • MP के कई जिलों में नहीं हो रही बारिश
  • राजधानी में सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा बारिश
  • 17 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather Today: मध्‍य प्रदेश में बारिश (MP Weather Today) का दौर जारी है। बसंल न्‍यूज डिजिटल से खास बात-चीत में मौसम वैज्ञानिक वी.एस.यादव ने बताया है कि प्रदेश के हर जिले में समय-समय पर बारिश लगातार हो रही है।

पश्चिमी प्रदेश में राजगढ़ और जीरापुर में 131 MM  के आस-पास बारिश हुई है। अगर पूर्वी मध्‍य प्रदेश की बात की जाए तो यहां 5 जिलों में भारी बारिश हो चुकी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812311586813456773

ग्‍वालियर और चंबल संभाग में पहले अच्‍छी बारिश हो चुकी है। मगर कुछ दिन से बारिश न होने के कारण धूप है और नमी होने के कारण उमस की स्थिती बनी हुई है।

ऐसा माना जा रहा है कि 2 या 3 दिनों के बाद बारिश की स्थिती बन सकती है।

publive-image

MP Weather Today: अब तक प्रदेश में 5 प्रतिशत कम हुई बारिश 

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पूरे प्रदेश ने अब तक 5 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अगर आप पश्चिमी प्रदेश की बात करते हैं तो यहां बारिश का स्‍तर नॉर्मल चल रहा है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में अभी 260 मिली मीटर के आस-पास बारिश होनी चाहिए थी जो कि अब तक 326 मिली मीटर तक बारिश हो चुकी है जो कि सामान्‍य बारिश से 26 प्र‍तिशत ज्‍यादा है।

publive-image

पिछले 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश

मध्‍य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश की बात की जाए तो प्रदेश के चंबल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर और  भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर  एवं सागर संभाग के जिलों में सभी स्थानों पर बारिश हुई है। इसी क्रम में बचे हुए सभी संभागों के जिलों में मौसम सामान्‍य रहा है।

21 जिलों में भारी बारिश का अर्लट

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी मध्‍य प्रदेश के 21 जिलों में भारी बा‍रिश का अर्लट (MP Weather Today) जारी किया है।

ये अर्लट 2 दिनों तक चलने वाला है। प्रदेश में नया सिस्‍टम बंगाल की खाड़ी की तरफ से आ रहा है। इससे बारिश बढ़ने का आसार है।

ऐसा माना जा रहा है कि 17 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।

इंदौर में जल्‍द हो सकती है बारिश

जुलाई का दूसरा सप्‍ताह लगभग खत्‍म होने वाला है, लेकिन बादल गरज कर ही चले जा रहे हैं। हर रोज यहां बादल तो छा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे हैं।

सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। अब तक बारिश के मौसम में कुल बारिश 5 इंच ही हुई है।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले 3 दिनों में इंदौर के साथ प्रदेश के अन्‍य संभागों में अच्‍छी बारिश हो सकती है। कई संभागों के लोगों को जल्‍द ही उमस से राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में किस दिशा में क्या होना चाहिए, वास्तु के अनुसार यहां पढ़ें दिशाएं

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article