Heavy Rain Alert: इस राज्य में 24 घंटों में भारी बारिश का हाई अलर्ट, मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

जयपुर। Heavy Rain Alert राजस्थान के कई स्थानों पर बीते 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे भी कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
जानें मौसम विभाग की अपडेट
विभाग के अनुसार बुधवार सुबह 8.30 बजे तक के 24 घंटे में माउंट आबू तहसील में 150 मिलीमीटर (मिमी), पुष्कर में 100 मिमी, कोटड़ा और धंबोला में 90 मिमी, सरवर और उदयपुरवाटी में 80 मिमी, रेलमगरा और खेतड़ी में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दौरान राज्य भर में विभिन्न स्थानों पर 10 मिमी से 50 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई। विभाग ने बृहस्पतिवार को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, बीकानेर व हनुमानगढ़ जिले में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
Share This
0 Comments