Heavy Rain Alert : मानसून की विदाई से पहले भारी बारिश का धमाका देखने के लिए मिल रहा है जहां पर राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश से बुरा हाल है। आज 8 अक्टूबर से आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं पर उत्तरप्रदेश के इलाकों में बारिश होने से कई स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के आदेश जारी किए है। बता दें कि, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल समेत कई राज्यों में 12 अक्टूबर तक बारिश के आसार जताए गए हैं।
जानें राज्यों में मौसम का हाल
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 8 से 12 अक्टूबर, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में 8 और 9 अक्टूबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 8, 9, 10 और 12 अक्टूबर को, पूर्वी मध्य प्रदेश में 11 और 12 अक्टूबर हल्की से भारी बारिश के आसार हैं. 8 और 9 अक्टूबर को उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा गुजरात में 8 से 10 अक्टूबर,मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश में 8 और 9 अक्टूबर, मराठवाड़ा में 9 अक्टूबर, तमिलनाडू, पुडुचेरी में 8 से 12, नॉर्थ इंटिरियर कर्नाटक में 9 और 10, दक्षिण इंटिरियर कर्नाटक में 9 से 11 और केरल में 9 और 10 अक्टूबर को बारिश के आसार जारी किए गए है। पश्चिम बंगाल और सिक्कम में 8-9, ओडिशा में 9-10, बिहार में 11-12, अरुणाचल प्रदेश में 8 से 12, असम और मेघालय में 8 से 11, नागालैंड, मणिपुर, मिरोजम और त्रिपुरा में 10 और 11 अक्टूबर को बारिश की संभावना है।
मुंबई में बारिश का कोहराम
आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र में भारी बारिश का असर देखने के लिए मिल रहा है जहां पर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण में अगले दो दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया. आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने, हल्की से मध्यम बारिश होने, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जारी किए है। इसके अलावा राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में आगामी तीन-चार दिनों तक बादल गर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश के पूर्वानुमान जारी किए है।