Heavy Rain Alert : देशभर में भारी बारिश का असर बना हुआ है जहां पर बीते दो दिनो से हो रही भारी बारिश से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश में बारिश ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है वहीं पर आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग IMD के वैज्ञानिक आर.के जेनामणि ने कहा कि, कल राजस्थान के भरतपुर और अलवर में सबसे ज़्यादा बारिश हुई थी। दिल्ली में 8 अक्टूबर के दिन और रात के तापमान में जो अंतर था उसने पिछले 53 सालों का रिकोर्ड तोड़ा है। आज दिल्ली में सिर्फ बूंदा-बांदी होगी और कल से बारिश नहीं होगी। बारिश की वजह से दिल्ली में हवा साफ है।
जानें कहां कितनी हुई बारिश
हैदराबाद: कल रात हुई भारी बारिश के बाद नदीम कॉलोनी के टोली चौकी की सड़कों पर भारी जलभराव हो गया।
उत्तर प्रदेश: लगातार हो रही बारिश के कारण नोएडा में कई जगहों पर भारी जलभराव देखने को मिला। वीडियो नोएडा के सेक्टर 126 में एक अंडरपास की है।
हरियाणा: गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद कई जगह सड़कों पर भारी जलभराव देखा गया। वीडियो नरसिंहपुर की है।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। वीडियो तुगलकाबाद अंडरपास से है।
उत्तराखंड: चमोली के हेमकुंड साहिब में बर्फबारी होने से क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई।