Heavy Rain Alert : इन दिनों में जहां पर मानसून की विदाई को लेकर आसार सामने आ रहे थे उससे पहले ही राजधानी दिल्ली समेत आगामी 10 अक्तूबर तक भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार जताए जा रहे है तो वहीं पर दिल्ली सहित देश के कई इलाकों में कल से बूंदाबांदी हो रही है। लगातार हल्की बारिश से तापमान में गिरावट आई है। लोगों को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है।
जानिए देश में बारिश की स्थिति
आपको बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली में भारी बारिश का असर कम नही हुआ है बल्कि बीते दिनों भारी बारिश हो रही है। बताते चलें कि, आज दिल्ली में सुबह से ही बारिश की शुरूआत देखने के लिए मिली है। नोएडा में भी आज सुबह से बारिश जारी है। दिल्ली में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री बना हुआ है। इसके अलावा उत्तराखंड की बारिश की बात की जाए तो भारी बारिश का असर दिख रहा है जहां पर कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। भारी बारिश की वजह से कई स्कूल बंद हो गए है।
इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
आपको बताते चलें कि, मौसम विभाग के अनुसार आगामी 10 अक्तूबर तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के ओर से सामने आई अपडेट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर सहित पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, यूपी, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना जाहिर की है