Uttarakhand Cloudburst:उत्तराखंड में फिर आई आपदा,बादल फटने से आई भारी तबाही, कई लोग और जानवर बहे

Uttarakhand Cloudburst:उत्तराखंड में फिर आई आपदा,बादल फटने से आई भारी तबाही, कई लोग और जानवर बहे, heavy destruction due to Uttarakhand Cloudburst many people and animals washed away

Uttarakhand Cloudburst:उत्तराखंड में फिर आई आपदा,बादल फटने से आई भारी तबाही, कई लोग और जानवर बहे

देहरादून। हिमालय पर्वत के अंचल में बसे उत्तराखंड राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। तबाही की खबरें भी सामने आने लगी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया गया है। शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है आज बादल फटने की घटना सामने आई।

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि देहरादून जिले में चकराता के बिरनाड में बादल फटने के बाद से चार लोग लापता हैं। मौसम विभाग के निर्देश पर उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।एसडीआरएफ की ओर से बताया गया कि, लापता लोगों की तलाश जारी है। इलाके में बादल फटने के बाद बिरनाड से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।

ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे पर भूस्खलन

प्रदेश में ऋषिकेश-श्रीनगर रूट यानी कि NH58 पर भारी भूस्खलन हुआ है, जिसके चलते कोडियाला और ब्यासी के पास रास्ता बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि, मशीनरी कोडियाला के पास लगातार काम कर रही हैं और लगभग 2 घंटे में मार्ग खुल सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article