CG News: ट्रक-पिकअप में जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

CG News: ट्रक-पिकअप में जोरदार भिड़ंत, हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

Baloda Bazar:  छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बलौदा बाजार -भाटापारा रोड पर ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे की भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुर्घटना में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया।

बताया जा रहा है कि साहू परिवार में एक दिन पहले ही शादी हुई थी। शादी के एक दिन बाद परिवार के सदस्य चौथिया कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब अर्जुनी से खिलोरा वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी DPWS स्कूल खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक सात लोगों के शव को भाटापारा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है, जबकि चार शव बलौदाबाजार पोस्टमार्टम हाउस में रखे गये हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password