Advertisment

Heath Streak: जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 वर्ष में हुआ निधन

Heath Streak: जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेट कप्तान हीथ स्ट्रीक का रविवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की।

author-image
Bansal News
Heath Streak: जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 वर्ष में हुआ निधन

Heath Streak: जिंबाब्वे के पूर्व क्रिकेट कप्तान हीथ स्ट्रीक का लंबे समय तक कैंसर से जूझने के बाद रविवार को निधन हो गया। उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की।

Advertisment

वह 49 वर्ष के थे। जिंबाब्वे की तरफ से 1993 से लेकर 2005 तक 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने वाले स्ट्रीक लंबे समय से लिवर कैंसर से जूझ रहे थे।

स्ट्रीक की पत्नी ने बताई खबर      

स्ट्रीक की पत्नी नादिन ने फेसबुक पर लिखा, “आज सुबह रविवार तीन सितंबर 2023 को मेरे जीवन के सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को उनके घर से एन्जिल्स के साथ ले जाया गया। वह अपने घर में थे जहां वह अपने परिवार और निकटतम प्रियजनों के साथ अपने आखिरी दिन बिताना चाहते थे।

वह प्यार और शांति से सराबोर थे और वह अकेले नहीं निकले। स्ट्रीकी हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं। जब तक कि मैं तुम्हें फिर से अपने आगोश में नहीं भर लेती।’’

Advertisment

टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं

जिंबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलोंगा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर स्ट्रीक के निधन की घोषणा की थी लेकिन अपने पूर्व कप्तान से संदेश मिलने के बाद उन्होंने कुछ घंटों में ही इसका खंडन कर दिया था। तब तक हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने अपने शोक संदेश जारी कर दिए थे।

स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट लिए तथा बल्लेबाजी में 1990 रन बनाए जिसने एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 189 वनडे में 239 विकेट हासिल किए तथा 13 अर्धशतकों की मदद से 2943 रन बनाए। वह टेस्ट और वनडे में जिंबाब्वे की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

68 वन दे और 21 टेस्ट में की कप्तानी

स्ट्रीक ने 68 वनडे में कप्तानी की जिनमें से जिंबाब्वे ने 18 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 47 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। स्ट्रीक ने 21 टेस्ट मैचों में भी जिंबाब्वे की कप्तानी की, जिनमें से चार मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। छह मैच ड्रॉ समाप्त हुए।

Advertisment

जिंबाब्वे में जब तानाशाह रॉबर्ट मुगाबे का शासन चलता था तब स्ट्रीक की हेनरी ओलोंगा और एंडी फ्लावर की तरह कड़ा राजनीतिक रवैया नहीं अपनाने के लिए आलोचना की गई थी। जिंबाब्वे की टीम जब चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही थी तब स्ट्रीक ने अप्रैल 2004 में कप्तानी छोड़ दी थी।

IPL में भी रहे शामिल

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह जिंबाब्वे सहित कई टीमों के कोच रहे। बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच रहने के बाद वह अपनी राष्ट्रीय टीम से इसी भूमिका में जुड़े थे।

स्ट्रीक उत्तर प्रदेश की टीम से भी जुड़े रहे और इसके अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के साथ भी काम किया। उन्हें 2016 में डेव वाटमोर की जगह जिंबाब्वे का मुख्य कोच बनाया गया था लेकिन उनके रहते हुए टीम विश्व कप 2019 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

Advertisment

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अप्रैल 2021 में आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के आरोप में उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया था। स्ट्रीक ने आईसीसी संहिता के उल्लंघन की पूरी जिम्मेदारी ली थी लेकिन उन्होंने कहा था कि वह किसी मैच को फिक्स करने में शामिल नहीं थे।

ये भी पढ़ें: 

RajyaSabha Election: राज्यसभा जाएंगे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बीजेपी ने बनाया उम्मीवार

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ऋण संकट दुनिया के लिए बड़ी चिंता का विषय

Irish Open 2023: भारत की दीक्षा डागर आयरिश ओपन में संयुक्त रूप से इस स्थान पर

Crude Oil Import: भारत का रूस से कच्चा तेल आयात अगस्त में घटकर सात माह के निचले स्तर पर

One Nation, One Election: ‘एक देश, एक चुनाव’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कही ये बड़ी बात

heath streak, zimbabwe cricketer, cricket, cricket news, heath streak news, ipl 

cricket IPL cricket news heath streak zimbabwe cricketer heath streak news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें