हाइलाइट्स
-
ग्वालियर के दिन और रात का बढ़ रहा तापमान
-
मई में तापमान 49 डिग्री तक पहुंच सकता है
-
स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की
Heat Wave in Gwalior : ग्वालियर-चंबल अंचल में इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने वाली है। इसके संकेत मौजूदा हालात ने दे दिए हैं।
सूरज तीखे तेवरों के साथ रोजाना निकल रहा है। तेज धूप ने अभी से लोगों को बेहाल कर दिया है। दिन और रात का तापमान तेजी से बढ़ रहा है।
ग्वालियर में सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल की शुरुआत जरूर तेज गर्मी (Heat Wave in Gwalior) से हुई है, लेकिन अप्रैल के दूसरे सप्ताह से भीषण गर्मी (Heat Wave in Gwalior) पड़ेगी।
अप्रैल में गर्मी सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी।
मौसम विभाग का आकलन है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी शहरों में इस तरह (Heat Wave in Gwalior) का माहौल रहेगा। ग्वालियर में गर्मी (Heat Wave in Gwalior) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने इससे बचाव के लिए एडवाइजरी (advisory) जारी की गई है। जिसमें धूप और लू से बचने की भी सलाह दी गई है।
मई-जून में जमकर तपेगा अंचल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार अप्रैल के साथ मई और जून में भी ग्वालियर-चंबल संभाग में जमकर गर्मी पड़ने वाली है।
मई में ग्वालियर का 47, भिंड 48 मुरैना का 49 डिग्री तापमान दर्ज हो सकता है।
पांच साल पहले जैसी गर्मी पड़ेगी
ऐसी भीषण गर्मी (Heat Wave in Gwalior)मई व जून 2019 में पड़ चुकी है। मई 2019 में दिन का पारा 47 डिग्री से अधिक और जून में 48 डिग्री के करीब पारा दर्ज हो चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार इस साल भी ऐसे ही आसार बन रहे हैं।
बादल के कारण 12 अप्रैल तक लू से राहत
ग्वालियर-चंबल अंचल में आसमान में धूप तेज है, लेकिन बीच-बीच में बादल भी आ रहे हैं। इस कारण इस बार 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है।
हालांकि गर्मी से थोड़ी ही राहत मिल सकेगी। इसके बाद गर्मी अंचल को खूब तपाएगी।
सोमवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस जबकि मंगलवार को न्यूनतम 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
पारा पहुंचेगा 45 डिग्री के पार
मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर -चंबल अंचल में अप्रैल की शुरुआत भले ही कम गर्माहट के बीच हुई है, लेकिन एक साल ब्रेक के बाद अप्रैल में फिर से लू चलेगी।
अप्रैल में दूसरे और तीसरे सप्ताह में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
इतने साल पहले पहुंचा था पारा 46 डिग्री के पार
ग्वालियर -चंबल अंचल में अप्रैल में सबसे अधिक तापमान 28 अप्रैल 1958 को 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
यानी आज से करीब 68 साल पहले। इसके बाद से अप्रैल में इतना तापमान कभी नहीं दर्ज हुआ। इस बार प्रशांत महासागर में अलनीनो सक्रिय है।
जिसकी वजह से समुद्र की सतह का तापमान बढ़ जाएगा। इसके चलते गर्म हवा चलेगी, जिससे दिन और रात दोनों तापमान सामान्य से अधिक रहेंगे। अप्रैल में एक हफ्ते तक लू चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP के दमोह में 42.5 डिग्री रहा Temperature, ढाई महीने भीषण गर्मी के पड़ेगी, कल Weather बदलेगा, आधे जिलों में बारिश
इस तरह बढ़ रहा दिन का पारा
समय तापमान ( डिग्री सेल्सियस में )
सुबह 3.30 बजे 18.7 डिग्री
सुबह 5.30 बजे 20.0 डिग्री
सुबह 8.30 बजे 24.4 डिग्री
सुबह 11.30 बजे 31.8 डिग्री
ये भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में मौसम ने ली करवट, नर्मदापुर-बैतूल सहित इन जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बढ़ती गर्मी (Heat Wave in Gwalior) को देखते हुए इससे बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
CMHO डॉ.आरके राजौरिया ने बताया कि भीषण गर्मी में लू लगने की संभावना अधिक रहती है।
लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यतया, नमक की कमी हो जाना होता है।
उन्होंने बताया कि लू से बचाव के लिए पानी अधिक मात्रा में पीते रहना चाहिए। बच्चे, बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति घर से बाहर कम निकलें।