Heat Wave Today: अगले 5 दिनों तक लू की चपेट में रहेगा भारत, जानिए क्या होगा आपके शहर के मौसम का हाल

Heat Wave Today: अगले 5 दिनों तक लू की चपेट में रहेगा भारत, जानिए क्या होगा आपके शहर के मौसम का हाल

India Weather Update: देशभऱ के कई हिस्सों में जहां गर्मी आग उगल रही है वहीं पर आने वाले दिन मई की शुरूआत में बेहद गर्म रहने वाले है। जिले लेकर आईएमडी द्वारा पूर्वानुमान जारी किए है। जिसके मुताबिक अगले 5 दिनों में लगातार भीषण लू के अनुमान जारी किए गए है।

जानिए क्या कहते है IMD के पूर्वानुमान

आपको भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार बताते चलें कि, अगले 5 दिनों के आंकड़ों के मुताबिक देश के राज्यों विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 30 अप्रैल तक लू की स्थिति बनी रहेगी तो वही पर मई में मौसम बेहद गर्म रहेगा। 1 मई तक दिल्ली, 29 अप्रैल तक बिहार, 28-30 अप्रैल के दौरान छत्तीसगढ़ और 28 अप्रैल को गुजरात के उत्तरी हिस्सों में लू का कहर जारी रहेगा। इसके अलावा बताया जा रहा है कि, उत्तर भारत में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है जिसके असर के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में 28 अप्रैल से 1 मई तक गरज- तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में 29 अप्रैल से 1 मई तक बारिश हो सकती है।

 

मई के पखवाड़े में बारिश का रहेगा असर

आपको बताते चलें कि, आने वाले मौसम के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 29 अप्रैल को धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके अलावा राजस्थान में 29- 30 अप्रैल धूल भरी आंधी और गरज के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा मई के पखवाड़े और मौसम को लेकर बात करें तो, 2 से 4 मई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password