हाइलाइट्स
-
नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम
-
MP में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव
-
मध्यप्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में बढ़ रहा टेम्प्रेचर
MP Weather Today: मध्यप्रदेश में 21 मई तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि MP के 15 जिलों में लू चलेगी। वहीं प्रदेश के 16 जिलों में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। बीते दिन की बात करें तो शुक्रवार को ग्वालियर और गुना में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी। टेम्प्रेचर 44 ड्रिगी के पार पहुंच गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। जहां से एक ट्रफ लाइन गुजर रही है। फिलहाल मध्यप्रदेश में जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) ट्रफ लाइन के साथ एक्टिव है।
इसी का असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर आगे देखने को मिलेगा। जिसके चलते कहीं तेज गर्मी तो कहीं बारिश-आंधी के आसार हैं।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश (MP Weather Today) में खासकर दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में आंधी-बारिश हो रही है। इसके साथ ही उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में टेम्प्रेचर बढ़ रहा है। इसके चलते मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए अलर्ट जारी किया है।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
18 मई: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीट वेव चल सकती है। वहीं, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, पांढुर्णा, बालाघाट, नरसिंहपुर, जबलपुर, उमरिया, कटनी, दमोह, मंडला, डिंडोरी, सागर, पन्ना में आंधी-बारिश का मौसम रहेगा।
19 मई: ग्वालियर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर और दमोह में गर्म हवाएं चलेंगी।
20 मई: ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और हरदा में हीट वेव का असर रहेगा।
21 मई: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, छतरपुर, श्योपुर, शिवपुरी, मुरैना, गुना, अशेाकनगर, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा और हरदा में गर्म हवाएं चलेंगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ग्वालियर में रिकॉर्ड 44.9 डिग्री पहुंचा पारा, गुना में भी 44 पार
बीते दिन शुक्रवार को ग्वालियर में पारा 44.9 डिग्री के पार पहुंच गया। पिछले साल 22-23 मई को पारा 44.8 डिग्री रहा था। वहीं गुना में भी तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। रतलाम, शिवपुरी और नौगांव में तापमान 43 डिग्री या इससे ज्यादा रहा।
अगर बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पारा 40.2 डिग्री, इंदौर में 39.9 डिग्री, जबलपुर में 35.4 डिग्री और उज्जैन में पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं धार-इंदौर में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई।
ये खबर भी पढ़ें: Free Shauchalay Online Registration 2024: शौचालय बनवाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन