नई दिल्ली। (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा। मौसम विभाग ने इस बारे में बताया।विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का पूर्वानुमान जताया है।विभाग के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 51 प्रतिशत दर्ज किया गया।
वायु गुणवत्ता (AQI) ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज
मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। दोपहर या शाम को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 156 दर्ज किया गया।