निवाड़ी, गुना-अशोकनगर में लू का रेड अलर्ट: इंदौर में लगातार दूसरे दिन पारा 44 पार, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का रेड अलर्ट: इन संभागों में भी दिखेगा गर्मी का कहर, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

निवाड़ी, गुना-अशोकनगर में लू का रेड अलर्ट: इंदौर में लगातार दूसरे दिन पारा 44 पार, जानें अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

हाइलाइट्स

  • नर्मदापुरम में छात्राओं की बिगड़ी तबीयत
  • जमकर तप रहा मालवा-निमाड़
  • आज आधे MP में लू का अलर्ट

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का रेड अलर्ट जारी किया है।

वहीं इंदौर उज्जैन संभाग के साथ भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड मुरैना, श्योपुरकलां, टीकमगढ़ और छतरपुर में भी लू का ऑरेंज अलर्ट है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 46.6 डिग्री गुना में रहा।

उधर, इंदौर में तापमान लगातार दूसरे दिन 44 से अधिक रिकॉर्ड दर्ज किया गया। पारा दोपहर 2 बजे ही इंदौर में 43 डिग्री पार कर चुका था।

जबकि एक दिन पहले यानी गुरुवार को इंदौर का पारा 44.5 डिग्री रहा था।

गर्मी की वजह से नर्मदापुरम में 3 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों के मुताबिक भीषण गर्मी की वजह से देशभर में 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें MP के 4 लोग है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793885564216979757

निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के निवाड़ी, गुना और अशोकनगर में लू का रेड अलर्ट है। वहीं इंदौर उज्जैन संभाग के साथ भोपाल, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड मुरैना, श्योपुरकलां, टीकमगढ़ और छतरपुर में भी लू का ऑरेंज अलर्ट है। सबसे ज्यादा तापमान 46.6 डिग्री गुना में रहा।

नर्मदापुरम में छात्राओं की बिगड़ी तबीयत

publive-image

भीषण गर्मी के चलते (MP Weather Update) नर्मदापुरम के पवारखेड़ा में एग्रीकल्चर कॉलेज की 3 छात्राओं की तबीयत गुरुवार रात को बिगड़ गई। रात 9.30 बजे छात्राओं को हॉस्टल स्टाफ ने जिला अस्पताल में भर्ती किया।

एक छात्रा बेहोशी की हालत में थी। छात्राओं को उल्टी और डिहाइड्रेशन की हो रही है। नर्मदापुरम में गुरुवार के दिन का तापमान 40.7 डिग्री रहा।

 क्यों तप रहा मालवा-निमाड़?

publive-image

IMD, भोपाल के सीनियर मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 4-5 दिन पहले तक एक ट्रफ लाइन तेलंगाना से पूर्वी मध्यप्रदेश तक बनी थी, जो कि गुजर गई है। इसके साथ ही एक ड्राइ वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी गुजर रहा था।

जिसकी वजह से उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी गर्म हवाएं प्रदेश के उत्तरी हिस्से को ज्यादा प्रभावित कर रही थीं। अगर बीते 24 घंटे की बात करें, तो राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन है।

इसी वजह से इंदौर, उज्जैन संभाग में पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं। इसकी वजह से कुछ जिलों में लू का असर है। ग्वालियर-चंबल के साथ मालवा-निमाड़ में भी भीषण गर्मी है। मई के आखिरी तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें: घूसखोर 2 पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति खत्म: नर्सिंग घोटाला जांच में ली थी रिश्वत, सस्पेंड करने की तैयारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article