HeartAttack Medicine: अब हार्ट अटैक के खतरों से बचाएगी ये दवाई ! भारत की इस कंपनी ने की पेश

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने हृदय गति रुकने की बीमारी के इलाज में उपयोग के लिए भारत में सेक्यूबाइट्रिल और वल्सार्टन के संयोजन वाली टैबलेट पेश की हैं।

HeartAttack Medicine: अब हार्ट अटैक के खतरों से बचाएगी ये दवाई ! भारत की इस कंपनी ने की पेश

नई दिल्ली। HeartAttack Medicine  ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने हृदय गति रुकने की बीमारी के इलाज में उपयोग के लिए भारत में सेक्यूबाइट्रिल और वल्सार्टन के संयोजन वाली टैबलेट पेश की हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को दी जानकारी

ग्लेनमार्क ने शेयर बाजार को बताया कि यह दवाई साकू वी ब्रांड के तहत पेश की गई है और इसकी 50 एमजी (मिलीग्राम) की एक खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 24 एमजी और वल्सार्टन 26 एमजी) की कीमत 19 रुपये, 100 एमजी की खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 49एमजी और वल्सार्टन 51 एमजी) की कीमत 35 रुपये और 200 एमजी खुराक (सेक्यूबाइट्रिल 97 एमजी और वल्सार्टन 103 एमजी) की कीमत 45 रुपये है।

किफायती इलाज का विकल्प

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स के ईवीपी एंड कारोबार प्रमुख इंडिया फॉर्मूलेशंस आलोक मलिक ने कहा कि साकू वी एक उन्नत और किफायती इलाज का विकल्प है, जिसमें हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है। कंपनी ने कहा कि साकू वी चिकित्सक की सलाह पर दिन में दो बार ली जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article