AIIMS में 5 लाख में होगा हार्ट ट्रांसप्लांट, BPL मरीज की सर्जरी फ्री, आयुष्मान में भी होगा शामिल
नए साल में एम्स भोपाल की टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जो दिल के गंभीर और गरीब मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। एम्स के कार्डियो थोरेसिक और एनेस्थीसिया विभाग की टीम ने 23 जनवरी को सेंट्रल इंडिया के किसी सरकारी अस्पताल में पहली बार आर्गन डोनेशन के जरिए एक गरीब मजदूर का सफल हार्ट प्लांट करने का कीर्तिमान बनाया है। इस सफलता से अब भोपाल एम्स में बेहद कम खर्च में हार्ट ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन की सुविधा मिलने लगेगी।