Heart Line : हथेली की ये रेखा खोलेगी आपकी लव लाइफ के राज! इस स्थिति में मानी जाती है बेहद शुभ

Heart Line : हथेली की ये रेखा खोलेगी आपकी लव लाइफ के राज! इस स्थिति में मानी जाती है बेहद शुभ

नई दिल्ली। Heart Line : हर किसी की लाइफ में कभी न कभी ऐसा होता है hasth rekha कि जब उसकी लव लाइफ में एक मोड आता है। आपकी जिंदगी के ये पल आपकी हथेली की लकीरें भी खोलती हैं। जी हां हमारी हथेली की हृदय की लकीर यानि हार्ट लाइन एक ऐसी लाइन है जो हमारे भविष्य के साथ—साथ अतीत भी बताती है।

बेहद अहम है हृदय रेखा —Heart Line : 
ज्योतिषाचार्या यानि हस्त रेखा शास्त्र में हृदय रेखा को बेहद अहम माना जाता है। ये रेखा आपकी लव लाइफ के बारे तो बताती है साथ ही साथ आपकी संतान से जुड़ी बातों के बारे में भी बताती है। तो चलिए जानते हैं ज्योतिषाचार्य इस रेखा के बारे में और क्या बताते हैं।

आखिर क्या और कौन सी होती है हृदय रेखा — Heart Line : 

यदि आप भी अपने हाथ में इस खास रेखा को देखना चाहते हैं तो आपको बता दें हमारी हथेली में बुध पर्वत यानी कनिष्ठिका अंगुली यानि सबसे छोटी अंगुली के नीचे हृदय रेखा मौजूद होती है। इस रेखा को प्रेम रेखा या विवाह रेखा भी कहते हैं। यहीं रेखा है जो रेखा व्यक्ति की लव लाइफ और वैवाहिक जीवन के बारे में बताती है। साथ ही इस रेखा से व्यक्ति से स्वभाव के बारे में भी बड़ी आसानी से पता किया जा सकता है।

ऐसे रेखा वाले पार्टनर को करते हैं बेइंतहा प्यार —Heart Line : 
हस्त विशेषज्ञों की मानें तो जिन लोगों की हाथों में बुध रेखा बुध पर्वत से शुरू  होकर गुरु और शनि पर्वत के बीच अंगुलियों के मिलने वाले भाग तक जाएं, तो इसे बेहद ही शुभ माना जाता है। हस्तरेखा के जानकारों की मानें तो ऐसे लोग अपने पार्टनर से बेहद प्यार करते हैं। इनकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि ऐसे लोग अपने पार्टनर से छोटी—छोटी बातों पर न तो बहस करते हैं और न ही उनकी गलतियों पर ध्यान देते हैं। ये अपने रिश्तों को ज्यादा महत्व देते हैं। न कि लड़ाई झगडों में विश्ववास करते हैं। ये लोग इमोशनल भी होते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article