Advertisment

Heart Health: बिना किसी ब्लड टेस्ट के 45 मिनट में पता करें कितना हेल्दी है आपका दिल, बस करना होगा ये काम

Heart Health: बिना किसी ब्लड टेस्ट के 45 मिनट में पता करें कि आपका दिल कितना हेल्दी है। बस आपको ये काम करना होगा।

author-image
Rahul Garhwal
Heart Health hindi news heart test in 45 minutes without any blood test

Heart Health: हमारा दिल बहुत ही नाजुक होता है, इसलिए इसे अच्छी देखभाल की जरूरत होती है। सही समय पर खाना, सोना और फिजिकल एक्सरसाइज से दिल को सुकून मिलता है। वहीं खराब लाइफस्टाइल और स्ट्रेस से इस पर बुरा असर पड़ता है। अगर आपके मन में ये ख्याल आता है कि आपका दिल कितना हेल्दी है तो ये खबर आपके लिए है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे बिना किसी ब्लड टेस्ट के सिर्फ 45 मिनट में अपने दिल की हेल्थ का पता लगा सकते हैं।

Advertisment

बिना रुके चलें 45 मिनट

​​हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप बिना रुके लगातार 45 मिनट पैदल चल लेते हैं। इसमें आपको कोई समस्या नहीं होती है तो आपका हार्ट पूरी तरह से हेल्दी है और आप एकदम नॉर्मल हैं। दिल को स्वस्थ रखने के लिए पैदल चलना अच्छी एक्सरसाइज है। इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल और ब्लड प्रेशर का स्तर भी सही रहता है। पैदल चलने से एनर्जी लेवल भी बढ़ता है।

heart health hindi news

45 मिनट में कितने किलोमीटर वॉक

ये व्यक्ति की उम्र और शारीरिक स्थिति पर निर्भर करता है कि वो 45 मिनट में कितने किलोमीटर पैदल चल पाएगा। आपको सिर्फ बिना रुके चलने पर फोकस करना है। एक युवा शख्स 45 मिनट में 7 किलोमीटर तक पैदल चल सकता है। वहीं एक बुजुर्ग 45 मिनट में सिर्फ 3 से 4 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा।

एक घंटे में इतने किलोमीटर पैदल चलें

एक सामान्य स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम 8 किलोमीटर रोज पैदल चलना चाहिए। अगर आप एक घंटे में 7 किलोमीटर ​​वॉक कर पा रहे हैं तो आपका दिल पूरी तरह स्वस्थ है। WHO के मुताबिक व्यक्ति को हफ्ते में 145 मिनट की मीडियम इंटेसिटी वाली एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। इसमें तेज वॉक भी शामिल है।

Advertisment

हार्ट रेट

Heart Healthहमारे दिल की धड़कन बताती है कि दिल कितना हेल्दी है। जब आप आराम करते हैं तो हार्ट रेट 60 से 100 बीट प्रति मिनट होनी चाहिए। बहुत तेज या बहुत धीमी हार्ट रेट सामान्य नहीं मानी जाती है।

ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल

दिल को स्वस्थ (Heart Health) रखने के लिए ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल का कंट्रोल रहना बेहद जरूरी होता है। किसी भी तरह के स्ट्रोक से बचने के लिए भी कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर नॉर्मल होना चाहिए। अगर ये दोनों समस्याएं एक साथ होती हैं तो ब्लड वेसल्स को नुकसान हो सकता है। आपको एक हेल्दी लाइफस्टाइल अपनानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: पीरियड में कम आता है ब्लड, जानें इसके पीछे क्या होते हैं कारण

Advertisment

आपका दिल मजबूत करते हैं ये फूड

heart health hindi newsगाजर

चुकंदर

सेब

बादाम

पिस्ता

ब्रोकली

साबुत अनाज

हरी पत्तेदार सब्जियां

ये खबर भी पढ़ें: राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में दलित के घर पर बनाया खाना, जानें उन्होंने क्या-क्या खाया

Heart Health heart health tips heart health hindi news Heart Disease Symptoms Heart Healthy Foods Heart Health Supplements heart test in 45 minutes Heart Health Articles Foods to Lower Cholesterol Heart Healthy Snacks Omega 3 Rich Foods Foods High in Antioxidants Best Oils for Heart Health Exercise for Heart Health Heart Healthy Diet Stress Management Techniques Quit Smoking Tips Heart Health Benefits of Meditation दिल स्वस्थ दिल स्वस्थ रखने के तरीके दिल का टेस्ट 45 मिनट में दिल का टेस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें