NEET UG Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा 2024 (NEET UG Exam 2024) के पेपर लीक मामले में आज (20 जून) सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाओं पर सुनवाई जारी है।
सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग वाली याचिका एक बार फिर खारिज कर दी है। कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। कोर्ट ने 8 जुलाई तक काउंसलिंग पर रोक लगाई है।
11:55 AM
हाई कोर्ट में चल रहे सभी मामलों पर रोक
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि नीट यूजी मामलों में हाई कोर्ट में चल रहे सभी मामलों पर रोक लगा दी है और नोटिस जारी किया है। अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
दरअसल, सुनवाई के दौरान वकील ने कहा कि हम हाईकोर्ट से स्टे की मांग कर रहे हैं। इस पर बेंच ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है, हमने पहले ही नोटिस जारी कर दिया है।
बता दें कि NTA ने नीट (NEET UG Exam 2024) से जुड़े सभी मामलों को अलग-अलग हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका दायर की थी।
11: 45 AM
री-एग्जाम रद्द की याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने 23 जून को होने वाले ग्रेस मार्क्स वालों के एग्जाम पर रोक लगाने वाली याचिका की मांग भी खारिज कर दी है।
11:39 AM
ऐसे में काउंसलिंग होगी रद्द: SC
सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई तक नीट (NEET UG Exam 2024) की काउंसलिंग पर रोक लगाई है। हालांकि, कोर्ट का कहना है कि अगर आखिरी सुनवाई के बाद परीक्षा रद्द होती है तो काउंसलिंग भी रद्द हो जाएगी।
बता दें कि इस मामले में आखिरी सुनवाई 8 जुलाई को होनी है।
कोर्ट ने CBI जांच की मांग की खारिज
मामले पर सुनवाई कर रही बेंच ने केस में CBI जांच की मांग को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा था कि सभी पक्षों को सुने बगैर हम CBI जांच का आदेश नहीं दे सकते।
CBI जांच की मांग पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में 49 स्टूडेंट्स और स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने एग्जाम में 620 से ज्यादा स्कोर वाले स्टूडेंट्स का बैकग्राउंड चेक करने और फॉरेंसिक जांच करने की मांग की याचिका दायर की गई थी, जिन पर आज सुनवाई चल रही है। इसके अलावा CBI जांच की मांग की भी याचिका पर सुनवाई जारी है।
NTA ने सुप्रीम कोर्ट से देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में दायर हुई सभी याचिकाओं को क्लब कर एक साथ शीर्ष न्यायालय में सुनवाई की मांग की है। इस दौरान NTA ने 4 याचिकाएं दायर की हैं।
इस मामले में कोर्ट की वेकेशन बेंच के जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी सुनवाई कर रही है।
11 जून को भी खारिज की थी ये याचिका
बता दें कि 11 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने काउंसलिंग पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज किया था। वहीं, NTA को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा था।
री-एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी
23 जून को नीट यूजी (NEET UG Exam 2024) में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स का दोबारा एग्जाम होगा। इसे लेकर NTA ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा का रिजल्ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा। वहीं, काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें…बाहर के खाने से सावधान: सांप, ब्लेड, उंगली, कनखजूरा, कॉकरोच, चूहा और अब वेफर पैकेट में मिला मरा मेंढक
NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने NTA को लगाई फटकार, कहा- इसे NTA vs स्टूडेंट्स न समझें