NEET-UG Scam 2024: गुरुवार को भी NEET UG परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला नहीं हो सका। कैंडिडेट्स को और इंतजार करना पड़ेगा। कोर्ट में 4 घंटे तक सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने NTA को निर्देश दिया कि वो सभी कैंडिडेट्स के रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करे। रिजल्ट सेंटरवाइज और सिटीवाइज अपलोड करना होगा।
22 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिजल्ट अपलोड करते वक्त उम्मीदवार की पहचान जाहिर नहीं की जाए। हम सोमवार 22 जुलाई को सुबह 10.30 बजे अगली सुनवाई शुरू करेंगे। ताकि दोपहर तक हम निष्कर्ष निकाल सकें। हम बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी चाहते हैं।
03:30 PM
कितने स्टूडेंट्स ने बदले सेंटर्स?
CJI ने NTA से तीखे सवाल किए। उन्होंने पूछा कि- 23.33 लाख में से कितने स्टूडेंट्स ने सेंटर बदले हैं। इसके जवाब में NTA ने कहा कि फिलहाल उनके पास इससे जुड़ा डेटा नहीं है।
03:40 PM
‘एग्जाम से पहले बढ़ाया सिलेबस’
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कहा कि एग्जाम से 5 महीने पहले NTA ने सिलेबस बढ़ाया, जिसे ग्रेस मार्क्स का आधार बनाया गया। इसके बाद गड़बड़ छिपाने के लिए दोबारा एग्जाम कराए।
11:56 AM
कल सुनवाई की मांग
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई शुरू होने से पहले कल यानी 19 जुलाई को सुनवाई की तारीख बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि नीट मामले पर चर्चा जरूरी है। इस पर आज (18 जुलाई) ही सुनवाई होगी।
11 जुलाई को हुई थी सुनवाई
इससे पहले 11 जुलाई को नीट यूजी मामले में सुनवाई हुई थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई 18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी।
पुलिस की हिरासत में AIIMS के डॉक्टर
नीट मामले में सीबीआई ने एम्स के तीन डाक्टरों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जाएगी।
क्या है मामला?
नीट यूजी (NEET UG 2024) का रिजल्ट जारी होते ही कई तरह के सवाल खड़े होने लगे। दरअसल, इस साल 67 टॉपर रहे और इन सभी को 720 अंक मिले। इस दौरान 6 टॉपर्स एक ही सेंटर के पाए गए, ये सब कैसे हुआ? इसी बीच पेपर लीक की खबर भी सामने आई।
इन सभी सवालों के जवाब में एनटीए ने कहा कि इस एग्जाम में 1 हजार 563 स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए। बताया गया कि कुछ सेंटर्स पर पेपर देरी से बांटे गए थे, जिस वजह से उन स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए गए।
इसके बाद छात्रों ने एनटीए पर आरोप लगाते हुए कहा कि खास सेंटर्स के स्टूडेंट्स को ही ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं, जबकि पेपर लेट कई सेंटर्स पर हुए थे।
धीरे-धीरे ये मामला तूल पकड़ता गया और विवादों में आ गया। नीट यूजी मामले (NEET UG 2024) में कई याचिकाएं दायर की गईं। इस मामले में लगातार कोर्ट में सुनवाई चल रहीं हैं।
इस मामले में छात्रों ने दोबारा एग्जाम कराने, एसआईटी बनाने की मांग समेत काउंसलिंग पर रोक लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।
खबर अपडेट हो रही है…