Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए ट्रेनी महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस (Kolkata Rape-Murder Case) में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई। वहीं कोलकाता की सियालदह कोर्ट से सीबीआई को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष और 4 ट्रेनी डॉक्टर्स के पॉलीग्राफ टेस्ट की मंजूरी मिल गई है।
गुरुवार को सीबीआई संदीप घोष के अलावा 4 अन्य ट्रेनी डॉक्टर्स को लेकर कोर्ट पहुंची थी जिन्होंने मृतका के साथ आखिरी बार डिनर किया था। मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी अनुमति मांगी गई है। जिसे मंजूर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पॉलीग्राफ टेस्ट में जज और जिसका पॉलीग्राफ टेस्ट होना है, दोनों की सहमति लेना जरूरी होता है।
सच जानने CBI कर रही पॉलीग्राफ टेस्ट
सूत्रों का कहना है कि सीबीआई ने इन पांचों का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्होंने जो बयान दिया है वह सच है या नहीं। आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी मामला (Kolkata Rape-Murder Case) कोर्ट में है। जिस पर कल यानी शुक्रवार को फैसला होना है।
क्राइम सीन से हुई छेड़छाड़
इस दौरान मामले पर सुनवाई करते हुए CJI ने कहा कि डॉक्टर काम पर लौट आएं। वहीं, CBI ने कहा कि क्राइम सीन से छेड़छाड़ हुई है। जस्टिस जेबी पारदीवाला ने कहा- कोलकाता पुलिस की भूमिका पर संदेह है। जांच में ऐसी लापरवाही अपने 30 साल के करियर में नहीं (Kolkata Rape-Murder Case) देखी।
डॉक्टर्स के काम के घंटे तय हों
CJI ने कहा कि हमें बहुत सारे ईमेल मिले हैं, जिसमें डॉक्टरों ने कहा है कि उन पर बहुत ज्यादा दबाव है। 48 या 36 घंटे की ड्यूटी अच्छी नहीं है। हम इसे आज अपने आदेश में जोड़ देंगे।
इस दिन होगी सुनवाई
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में अब अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने उठाए ये सवाल
मामले में सुनवाई करते समय सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाते हुए कहा कि महिला डॉक्टर की मौत की खबर सुबह 5 बजे मिल गई थी। उसके बावजूद एफआईआर रात 11:45 पर क्यों की गई।
वहीं, इस मामले में महिला ASP अधिकारी की भूमिका पर संदेह किया जा रहा है। (Kolkata Rape-Murder Case)
ये भी पढ़ें: कोलकाता रेप केस को लेकर ममता की मोदी को चिट्ठी: डेली 90 रेप केस सामने आ रहे, सख्त कानून बनाएं