Advertisment

Healthy Diet Tips: शाकाहारी भोजन बढ़ा सकता है ब्रेनस्ट्रोक का खतरा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Healthy Diet Tips: सिर्फ शाकाहारी भोजन दे सकता है इस बीमारी को न्यौता, खाने में पोषक तत्वों की कमी से ब्रेन स्ट्रोक की समस्या हो सकती है

author-image
Bansal news
Healthy Diet Tips: शाकाहारी भोजन बढ़ा सकता है ब्रेनस्ट्रोक का खतरा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Healthy Diet Tips: हमारी सोसाइटी में ज्यादातर लोग शाकाहारी होते हैं,  कुछ लोग धार्मिक मान्यताओं के चलते इसे अपनाते हैं तो कुछ लोग मोटापा या एक व्यवस्थित डाइट प्लान के कारण इसे अपने लाइफस्टाइल में शामिल करते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि वीगन एक हेल्द डाइट(Healthy Diet Tips) है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं.

Advertisment

कई बार खाने में पोषक तत्वों की कमी के चलते ब्रेन स्ट्रोक की समस्या भी हो सकती है. जी हां, आज हम आपको बताते हैं ब्रेन स्ट्रोक के अर्ली साइंस और इसके कारण.

संतुलित प्रोटीन की कमी

शाकाहार में जानवरों से मिलने वाले प्रोटीन को दूर रखा जाता है. इसमें सिर्फ प्लांट बेस्ड फूड यानी जमीन या पौधों में उगने वाली चीजों से मिलने वाला प्रोटीन ही शामिल होता है. इसमें शरीर के लिए फायदेमंद कई और भी तरह के पोषक तत्व(Healthy Diet Tips) होते हैं. हालांकि इसमें मौजूद लैक्टिन और फाइटेट्स नाम के तत्व आंतों के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं.

वीगन डाइट को प्रोटीन का स्थायी स्रोत नहीं माना जाता है. वीगन डाइट फॉलो करने वाले इसके लिए टोफू या सोया मिल्क जैसी चीजें खाते हैं. आपको बता दें कि सोया में फाइटोएस्ट्रोजेंस नाम का तत्व होता है जो शरीर में एस्ट्रोजेन लेवल को बढ़ाता है. मेनोपॉज की समस्या में महिलाओं को इसे सप्लीमेंट के तौर पर दिया जाता है. लेकिन ये शरीर में हार्मोन्स को अंसतुलित करने की समस्या भी पैदा कर सकता है.

Advertisment

बी 12 की कमी

अक्सर शाकाहारी लोगों में विटामिन b12 की कमी होना सामान्य बात है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, विटामिन b12 की कमी होने से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि यह होमोसिस्टीन को बढ़ा देता है और यह ब्लड को कॉग्यूलेट करने में मदद करता है और इसी के कारण ब्रेन स्ट्रोक के मामले वेजिटेरियन लोगों में ज्यादा पाए जाते हैं.

ब्रेन स्ट्रोक के अर्ली वार्निंग

ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले क्षणिक इस्केमिक अटैक आता है, जिसका मतलब माइनर स्ट्रोक होता है. माइनर स्ट्रोक में आंखों की रोशनी कम हो जाती है, लेकिन कुछ सेकंड में यह ठीक भी हो सकती है. इसके अलावा हाथ पैरों में कमजोरी हो सकती है या शरीर अकड़ सकता है.

इन अर्ली साइंस को हमें कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और ऐसा कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत हमें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि अगर अर्ली साइंस की पहचान कर पेशेंट को तीन से साढे चार घंटे के अंदर अस्पताल में भर्ती कर दिया जाए तो इससे उसकी रिकवरी पूरी तरह से हो सकती है.

Advertisment

ब्रेन स्ट्रोक के कारण

ब्रेन स्ट्रोक का सबसे बड़ा कारण है हाई ब्लड प्रेशर, शरीर में ब्लड का तेजी से पंप होना ब्रेन के लिए खतरनाक हो सकता है और जब ब्रेन तक ठीक तरीके से ब्लड नहीं पहुंच पाता तो यह ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकता है. इसके अलावा डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और मोटापे से परेशान लोगों में भी यह समस्या सामान्य होती जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Teacher Job Alerts: प्राथमिक शिक्षक बनने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा मौका, डीएसएसएसबी पीआरटी भर्ती 2023  ने जारी की 5700 वैकन्सी 

Travel In Bhopal: ये हैं भोपाल की पाँच सबसे खूबसूरत जगहें, जो भोपाल को बनाती है खास

Advertisment

Rakesh Jhunjhunwala: महज 5000 रुपये से बनाई 40,000 करोड़ रुपये की संपत्ति, जानिए शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ की सफलता की कहानी

Independence Day Outfits: आजादी के महोत्सव में पहने ये स्टाइलिश ड्रेस, कुछ अलग अंदाज में मनाएं आजादी का जश्न

MP Kuno National Park: मंदसौर के गांधी सागर और नौरादेही में शिफ्ट होंगे चीते, 6 की मौत के बाद लिया फैसला

Healthy Diet Tips, healthy diet, healthy food, health tips, healthy lifestyle, eating healthy, healthy diet, healthy eating habits

health tips healthy lifestyle healthy food healthy diet healthy diet tips eating healthy healthy eating habits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें