भोपाल: मध्य प्रदेश के शासकीय मेडिकल, डेंटल कॉलेज सहित कई मेडिकल संस्थाओं के लिए स्वास्थ्यकर्मियों के कुल 2204 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( PEB ) समूह-5 के तहत संयुक्त भर्ती परीक्षा 16 दिसंबर 2020 को आयोजित करेगा।
इस भर्ती के लिए PEB 10 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करेगा। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर तक तय की गई है। इसमें स्टाफ नर्स, पुरुष स्टाफ नर्स, लेब टेक्नीशियन, लेब अटेंडेंट, रेडियोग्राफिक टेक्निशियन सहित 37 तरह के पद शामिल हैं। यह एक्जाम सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के लिए भी आयोजित कराई जाएगी। की जाएगी।
प्रदेश के इन संस्थाओं में की जाएगी भर्ती
संयुक्त भर्ती परीक्षा का यह नोटिफिकेशन संचालनायल स्वास्थ्य सेवाएं मप्र भोपाल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा, डेटंल कॉलेज इंदौर, मेडिकल कॉलेज शहडोल, संचालनालय पशुपालन कामधेनु भवन आदि के लिए जारी किया गया है।
सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी
पीईबी ने हाल ही में समूह-3 के अंतर्गत सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके ऑनलाइन फॉर्म जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 12 अक्टूबर तय की है।