/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/somvati-amavastya-2023-tulsi-vastu-tips-tulsi-ke-upay.jpg)
Health Tips: हमारे हिन्दु धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष स्थान है। पूजा के साथ साथ इसका सेवन भी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी (Tulsi Health Tips) माना जाता है। कई बार तुलसी के पत्ते न चबाने की सलाह भी दी जाती है। पर क्या आप जानते हैं कि कब तुलसी के पत्ते नहीं चबाना चाहिए।
यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किन मेडिकल कंडीशन में तुलसी के पत्ते (Tulsi ke Patte) नहीं चबाना चाहिए। वैज्ञानिक कारणों सहित जानेंगे कि किन परिस्थितियों में तुलसी के पत्ते चबाने की मनाही होती है।
ज्योतिष के अनुसार कुछ कंडीशन में तुलसी की पत्तियां चबाने की सलाह दी जाती है, लेकिन इसके विपरीत कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जब तुलसी के पत्ते चबाने की मनाही होती है। जानते हैं कौन सी हैं वे मेडिकल कंडीशन।
हार्ट डिसीज में तुलसी के पत्ते (Heart Diseases)
चिकित्सकों की मानें तो अगर आपको हार्ट डिसीज हैं। या दिल की बीमारी का खतरा है तो आपको तुलसी के पत्ते नहीं चबाना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि इन मरीजों को खून पतला करने की दवाई दी जाती है। यदि आप तुलसी के पत्ते चबाते हैं तो इससे आपका खून और अधिक पतला होने की संभावना होती है। इसलिए इस कंडीशन में तुलसी के पत्ते नहीं चबाना चाहिए।
[caption id="attachment_249137" align="alignnone" width="859"]
हार्ट के मरीज को तुलसी के पत्ते नहीं चबाने चाहिए[/caption]
दांतो की समस्या में तुलसी के पत्ते (Dental Problem)
अगर आपको दांतों की समस्या है तो आपको तुलसी के पत्ते नहीं चबाना चाहिए। वो इसलिए क्योंकि तुलसी के पत्ते में पारा के साथ—साथ कुछ मात्रा में आर्सेनिक पाया जाता है। जो दांतों के लिए हानिकारक होता है। जब आप पत्तों को चबाते हैं तो तुलसी में मौजूद पारा आपके मुंह में आ जाता है, जो आपके दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है। तुलसी की पत्तियां प्राकृतिक रूप से में थोड़ी अम्लीय यानी एसिडिक होती हैं, जिससे दांतों में दर्द की शिकायत हो सकती है। इसलिए आयुर्वेद में तुलसी को चबाने से मना किया गया है। इसलिए डेंटल समस्या से पीड़ित होने पर तुलसी का सेवन न करें।
[caption id="attachment_249135" align="alignnone" width="859"]
दांतों की समस्या होने पर तुलसी के पत्ते नहीं चबाने चाहिए[/caption]
प्रेगनेंसी में तुलसी के पत्ते (Pregnency)
अगर आप गर्भवती हैं तो इस कंडीशन में आपको तुलसी के पत्ते नहीं चबाना चाहिए। तुलसी के पत्ते में एंटी फर्टिलिटी गुण पाए जाते हैं। यानि ये गर्भवस्था में कुछ समस्या पैदा कर सकते हैं। इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान आपको तुलसी के सेवन से बचना चाहिए।
[caption id="attachment_249139" align="alignnone" width="859"]
प्रेगनेंसी में तुलसी के पत्ते नहीं खाना चाहिए[/caption]
स्तनपान कराने के दौरान तुलसी के पत्ते (Breast Feeding)
अगर आप बच्चे को स्तनपान कराती हैं तो इस कंडीशन में महिलाओं को तुलसी के पत्ते का सेवन नहीं करना चाहिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Health-Tips-Tulse-859x559.jpg)
विवाहित पुरुष को तुलसी के पत्ते (Married Man)
अगर आप विवाहित हैं तो इस कंडीशन में आपको तुलसी के पत्ते के सेवन से बचना चाहिए। ऐसा कहते हैं कि इसके सेवन से पुरूषों में स्पर्म काउंट कम हो सकता है। इसलिए तुलसी के पत्ते का सेवन करने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले लें।
Health tips, Tulsi Health Tips, health tips in hindi, tulsi ki patti kab nahi chabana chahiye, tulse ke upyog, tulsi ke patte, news in hindi, holy basil, tulsi side effect
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें