Advertisment

Health Tips: अगर रहना है स्वस्थ तो अपने लाइफस्टाइल में जोड़ें ये आदतें, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत

Health Tips: अशुद्ध खानपान और लाइफस्टाइल की खराब आदतें आजकल बीमारियों की वजह बन रही हैं जिन्हें ठीक करने के लिए डॉक्टर और दवाइयों के लिए...

author-image
Bansal News
Health Tips: अगर रहना है स्वस्थ तो अपने लाइफस्टाइल में जोड़ें ये आदतें, नहीं पड़ेगी डॉक्टर की जरूरत

Health Tips: अशुद्ध खानपान और लाइफस्टाइल की खराब आदतें आजकल बीमारियों की वजह बन रही हैं जिन्हें ठीक करने के लिए डॉक्टर और दवाइयों के लिए अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं। कई बीमारियों में तो लाखों पैसे खर्च करने के बाद भी पूरी तरह से ठीक नहीं किया जा सकता बस कंट्रोल में ही रखा जा सकता है, जैसे- डायबिटीज़, मोटापा और बीपी।
तो अगर आप डॉक्टर की मंहगी फीस और दवाइयों में अब और ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते, तो यहां दिए जा रहे हेल्थ टिप्स को आज से फॉलो करना शुरू कर दें।

Advertisment

 सुबह का धूप जरुर सेंकें

सुबह की धूप शरीर के लिए काफी फायदेमंद होती है। इससे शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसके अलावा धूप सेंकने से कई तरह की स्किन समस्याएं भी दूर होती हैं। सुकून भरी नींद के लिए भी धूप का सेवन जरूरी माना गया है क्योंकि इससे शरीर में मेलाटोनिन हॉर्मोन पैदा होता है जो अच्छी नींद के लिए जरूरी माना गया है और थोड़ी देर धूप में बैठने से स्ट्रेस भी दूर हो जाता है।

ये भी पढ़ें:IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में दे रहा बाली घूमने का मौका, ऐसे करें टिकट बुक

रोजाना वर्कआउट करना नहीं भूलें

वर्कआउट करने के लिए रोजाना 20 से 30 मिनट का समय जरूर निकालें। यकिन मानिए इससे आप न सिर्फ बॉडी को फिट रख सकते हैं बल्कि अपनी उम्र के भी कई साल बढ़ा सकते हैं। वर्कआउट का मतलब जिम जाकर घंटों पसीना बहाना नहीं होता बल्कि घर के नॉर्मल कामकाज से भी आसानी से खुद को फीट रखा जा सकता है।
इसके लिए योग, रस्सी कूदना, पैदल चलना जैसी कई एक्टिविटीज़ हैं जिनके लिए किसी भी तरह के इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है और इनके फायदे ही फायदे हैं।

Advertisment

 हेल्दी डाइट लेना शुरू कर दें

कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज़, ह्रदय सम्बन्धी रोग जैसी खतरनाक बीमारियों से बचे रहना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी डाइट से ऑयली, मसालेदार और जंक फूड को पूरी तरह से आउट कर दें। चीनी व नमक की मात्रा भी कम कर दें। सादा भोजन करें जिससे शरीर ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता रहे और एक जो सबसे जरूरी चीज़ फॉलो करना है वो है खाना खाने का समय निर्धारित करना।

ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: अडानी के ट्रेनमैन एप्प से ट्रेन का टिकट ऐसे करें बुक, जानें प्रक्रिया

 भरपूर मात्रा में पानी पीएं

बॉडी को हाइड्रेट रखने के साथ ही शरीर के कई जरूरी फंक्शन्स के लिए भी पानी बहुत जरूरी है। दिनभर में कम से कम 6 से 8 गिलास पानी जरूरी पीएं। गुनगुना पानी पीना और भी ज्यादा फायदेमंद होता है। इससे पाचन तो सही रहता ही है साथ ही मोटापा भी कंट्रोल किया जा सकता है।

Advertisment

 6 से 8 घंटे की नींद लें

शरीर और मन को स्वस्थ रखने में नींद का बहुत बड़ा योगदान है। सुकून भरी नींद लेंगे तो आप दिनभर फ्रेश और एनर्जेटिक फील करेंगे। किसी काम पर फोकस कर सकते हैं। याद्दाश्त दुरुस्त रहती है और डाइजेशन भी सही रहता है। तो अच्छी नींद के लिए बिस्तर पर जाने के बाद मोबाइल, टीवी आदि का इस्तेमाल न करें तो बेहतर है।

ये भी पढ़ें:

SDM Jyoti Maurya News: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गिरी गाज, जांच पूरी होने तक सस्पेंड

IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज में दे रहा बाली घूमने का मौका, ऐसे करें टिकट बुक

Advertisment

M Letter Baby Girl Name: M अक्षर से रखना है बेबी गर्ल का नाम, ये रही लिस्ट

Vastu For Septic Tank: वास्तु के अनुसार दीवार से इतनी दूरी पर होना चाहिए सेप्टिक टैंक, ये है सही दिशा

TOP 10 Fresh Pairs of Bollywood 2023: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, देखिए ये पूरी लिस्

 add these 5 habits to your lifestyle, health tips, workout tips, healthy lifestyle tips, how to be energetic, how to stay healthy,fitness tips

health tips add these 5 habits to your lifestyle healthy lifestyle tips how to be energetic how to stay healthy workout tips स्वस्थ्य रहने के उपाय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें