Advertisment

Health Tips For Rainy Season: बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, शरीर रहेगा फिट, बीमारियां भी नहीं भटकेंगी आसपास

Health Tips For Rainy Season: बारिश का मौसम आते ही हम सभी फ्रेश और खुशनुमा महसूस होने लगता हैं। मॉनसूम चिलचिलाती धूप से राहत दिलाता हैं।

author-image
Bansal news
Health Tips For Rainy Season: बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं, शरीर रहेगा फिट, बीमारियां भी नहीं भटकेंगी आसपास

Health Tips For Rainy Season: बारिश का मौसम आते ही हम सभी फ्रेश और खुशनुमा महसूस होने लगता हैं। जहां मॉनसूम गर्मी की चिलचिलाती धूप से राहत दिलाता हैं तो वही कई प्रकार की बीमारियां को भी साथ लेकर आता हैं। बारिश का मौसम कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है। खाने से होने वाले संक्रमण से लेकर मच्छर से होने वाली बीमारियों तक यह मौसम मुश्किलों से भरा होता है।

Advertisment

इस मौसम में स्वस्थ रहने के साथ अपने इम्यून सिस्टम को भी मज़बूत करना चाहिए। बारिश के मौसम के दौरान सेहत की देखभाल और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इसके लिए संतुलित आहार अहम भूमिका निभा सकता है।

तो आइए जानें कि बारिश के मौसम में क्या खाना चाहिए और किन चीज़ों से दूरी बना के रखनी चाहिए?

हरी पत्तेदार सब्ज़ियां ना खाएं

हरी पत्तेदाक सब्ज़ियां पोषण तत्वों से भरपूर होती हैं,लेकिन बारिश के मौसम में बेहतर है कि इन्हें डाइट में शामिल न किया जाए। दरसल उमस बढ़ने की वजह से हरी पत्तेदार सब्ज़ियां जल्दी ख़राब हो जाती हैं। इसके अलावा मौसम की नमी की वजह से पौधे कीटाणुओं के लिए एक आदर्श प्रजनन स्थल बन जाते हैं। इसलिए इस मौसम में पालक, पत्ता गोभी और फूल गोभी जैसी सब्ज़ियां नहीं खानी चाहिए।

Advertisment

मसालेदार और ऑयली फूड ना खाएं

बारिश के मौसम में हम सभी को पकोड़े और समोसे खाने में मज़ा आता है लेकिन इस मौसम में ज़्यादा मसालेदार या ऑयली खाना खाने से पेट में ब्लोटिंग हो सकती है। बारिश के मौसम में पेट से जुड़ी बीमारियां आसानी से हो जाती हैं क्योंकि उमस हमारे मेटाबॉलिज़्म को धीमा करती हैं।

मसालों का इस्तेमाल करें

मसाले एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होते हैं। हल्दी, काली मिर्च और लॉन्ग जैसे मसाले शामिल करने से आप संक्रमणों से बचे रहेंगे। साथ ही ज़ुखाम और खांसी का जोखिम भी कम होगा।

मसाला चाय पिएं

मॉनसून में होने वाली उमस और पसीने की वजह से हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसे पूरा करने के लिए पानी और तरल पदार्थ का सेवन बढ़ाना चाहिए। साथ ही आप मसाला चाय का आनंद भी ले सकते हैं। मसाला चाय में दालचीनी, तुलसी, अदरक, इलाइची जैसी चीज़ों का इस्तेमाल ज़रूर करें, ताकि संक्रमण से बचे रहें।

Advertisment

साफ पानी पिएं

कई लोग किचन के नल या बोरवेल से सीधे पानी पी लेते हैं। उन्हें इस बात का अहसास नहीं होता कि बारिश के मौसम में पानी कीटाणुओं से आसानी से संक्रमित हो जाता है। यह दूषित पानी पीने से पेट से जुड़े इंफेक्शन, दस्त या टाइफॉइड होने का ख़तरा रहता है।

ये भी पढ़ें:

Most Expensive Vegetable: सबसे महंगी सब्जी के लिये लोगों की दीवानगी, 5 हजार कीमत में भी खरीदने को तैयार

Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि

Advertisment

Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Success Story: स्वदेश प्रेम की अनोखी मिशाल, विदेशी नौकरी को ठुकराकर बनी IPS अधिकारी, जानें इस महिला IPS की पूरी कहानी

इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ बने कबाड़ीवाला, आज 10 करोड़ के टर्नओवर के साथ 300 लोगों को दे रहे रोजगार

Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

Health, Healthy Diet, Lifestyle, Monsoon, Trending news, स्वास्थ्य, स्वस्थ आहार, जीवनशैली, मानसून, समाचार, Health Tips For Rainy Season, Rainy Season

rainy season lifestyle healthy diet Health Tips For Rainy Season
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें