Health Tips:सावधान! डियोड्रेंट लगाने से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं
हर दिन फ्रेश रहना सबको पसंद है। लेकिन क्या रोजाना और बार-बार डियोडोरेंट लगाना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है? डियोडोरेंट शरीर की दुर्गंध को कम करता है। कुछ डियोडोरेंट एंटीपर्सपिरेंट भी होते हैं, जो पसीना रोकते हैं। अगर आप दिन में कई बार डियोडोरेंट लगाते हैं, तो स्किन पर केमिकल्स की परतें बन सकती हैं। इससे स्किन इरिटेशन और एलर्जी हो सकती है। बार-बार डियोडोरेंट लगाने से स्किन सूख सकती है, लाल हो सकती है या उसमें जलन महसूस हो सकती है। कुछ मामलों में छाले या रैश भी हो सकते हैं। एक स्टडी में पाया गया कि ज्यादा डियोडोरेंट लगाने से स्किन पर रहने वाले अच्छे बैक्टीरिया की संख्या बदल जाती है। डियोडोरेंट में मौजूद एल्कोहल, फ्रैग्रेस और पैराबेंस जैसी चीजें कुछ लोगों को सूट नहीं करतीं। बार-बार प्रयोग से एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। हर दिन स्किन को थोड़ा रेस्ट देना जरूरी है। रात को डियोडोरेंट ना लगाना बेहतर होता है ताकि स्किन खुलकर सांस ले सके।सिर्फ जरूरत के समय डियोडोरेंट लगाएं। स्किन फ्रेंडली और एल्कोहल-फ्री विकल्प चुनें। साफ और सूखी त्वचा पर लगाएं।